बिग बॉस 14 में इस वक्त घरवाले दो हिस्सों में बंटे हुए हैं. जहां एक ओर ग्रीन जोन में निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, एजाज खान, जान कुमार सानू हैं, वहीं रेड जोन में राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित और नैना सिंह हैं. शुक्रवार के एपिसोड में दिन की शुरुआत में खाने को लेकर रेड जोन के कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिली. लेकिन शाम होते होते तीनों के बीच दोस्ती हो गई और उन्होंने जमकर मस्ती की.
इस मस्ती में सबसे अहम रोल राहुल ने निभाया जो कि विग पहनकर शार्दुल के साथ फ्लर्ट करते दिखाई दिए. उनकी कॉमेडी काफी मजेदार थी.
शार्दुल, लड़की बने राहुल से कहते हैं- 'आज तुम इतनी सुंदर लग रही हो. तुम्हारी ये जो जुल्फें हैं ना...' इसपर राहुल कहते हैं- 'चल जा...दूर हट...तुम्हारे मुंह से बदबू आ रही है...जा पहले माउथ फ्रेश करके आ...'.
शार्दुल सच में माउथ वॉश करने चले जाते हें और कहते हैं कि आज वे सच में एफर्ट दिखाएंगे. राहुल नैना से हंसते हुए कहते हैं- 'इसने तो सीरियसली ले लिया बहन'. नैना भी मजे लेते हुए कहती हैं- 'शायद शार्दुल तुम्हें पसंद करता है'.
नैना सिंह दोनों के इस कन्वर्सेशन के खूब मजे लेती हैं. वे राहुल-शार्दुल के बीच हो रही इन बातों पर जोर-जोर से हंसती नजर आईं.
राहुल-शार्दुल के बीच एक बात और होती है. राहुल कहते हैं- 'आप जो इतना पकाऊ बातें करते हैं, वो रोज के हैं या आज जरा ज्यादा आ रहा है'. इस पर शार्दुल भी जवाब देने से नहीं चूकते. वो कहते हैं- 'नहीं रोज के नहीं हैं, पर खूबसूरती के सामने मेरा मामला गड़बड़ हो जाता है'. राहुल कहते हैं- 'मामला नहीं आप ही गड़गड़ हैं'.
इस मस्ती मजाक में राहुल वैद्य पूरी तरह रमे नजर आए. वे अपना विग लहराते हुए कहते भी हैं- 'ओ गॉड आज कितनी सुंदर लग रही हूं मैं'. उनकी यह कॉमेडी देख आप भी हंस पड़ेंगे.
राहुल इससे पहले भी अपनी कॉमेडी से घरवालों समेत जनता का भरपूर मनोरंजन करते दिखे हैं. शो में एक टास्क के दौरान जब सीनियर्स को खुश करना था तब राहुल ने हर पैंतरा आजमाया. पर्पल टॉवेल में उनका डांस तो काफी मशहूर हो गया था.
शो में उनकी ये पर्सनैलिटी भी लोगों को भा रही है. फिलहाल, राहुल, शार्दुल और नैना तीनों पर घर से बेघर होने की तलवार लटक रही है. वीकेंड का वार में पता चलेगा कि इनमें से कौन बाहर जाएगा.