scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राखी के बिंदास बोल- मैंने कॉन्ट्रोवर्सी की, कम से कम भीख तो नहीं मांगी

राखी सावंत
  • 1/8

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत जब से बिग बॉस के घर में आई हैं तब से वो चर्चा में बनी हुई हैं. घर में वो खूब एंटरटेन कर रही हैं. राखी सावंत बिग बॉस के घर में दूसरी बार आई हैं. इससे पहले वो बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आई थीं. बिग बॉस 14 में राखी अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल लाइफ के बारे में शेयर करती रहती हैं. 
 

राखी सावंत
  • 2/8

हाल ही में उन्होंने बताया कि बिग बॉस ने उनके करियर को पहचान दी. इससे उनकी फैमिली को गर्व महसूस कराया.
 

राखी सावंत
  • 3/8


राखी कहती हैं- 'क्योंकि मैंने बिग बॉस किया था फर्स्ट, एक होता है ना कि पूरे खानदान में ऐसा लगता है कि बेटा ही सबकुछ करेगा. बेटी नहीं कर सकती. बेटी चांद पर पहुंच गई यार.'
 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8


'चाहे मैंने कुछ भी किया, हंसाया लोगों को, ये लोग कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन बोलते हैं, कुछ किया तो सही न. रोड़ पर बैठ कर भीख तो नहीं मांगी न. और गलत तो कुछ नहीं किया न. सब अलग अलग है यार. मैं कभी रोती नहीं हूं, लेकिन इसलिए रोई कीी आखिर में मेरे डैड को लगा मैंने लाइफ में कुछ किया.'

राखी सावंत
  • 5/8


राखी बोलती हैं- 'मेरा खानदान अब बहुत प्यार करता है मुझे. सब लोग बोलते हैं तूने अच्छा किया. मेरे लिए ये खुशी है कि मरते मरते भी पापा ने बोला तूने अच्छा किया. ये मेरे लिए महत्वपूर्ण है.'

राखी सावंत
  • 6/8


बता दें कि इसके अलावा राखी ने घर में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. मैंने रियल में शादी की है.
 

राखी सावंत
  • 7/8


राखी ने कहा- मैंने मेरे पति को बोल दिया है कि अब आपको सामने आना होगा. फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस पर मेरे पति ने कहा कि जब बच्चे होंगे तो सभी के सामने आ जाएंगे. 

राखी सावंत
  • 8/8

फोटोज- राखी सावंत इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement