ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस सीजन 14 की आन-बान और शान रही हैं. इस बोरिंग से दिखने वाले सीजन में एक अकेली राखी सावंत ने कई मौकों पर मनोरंजन का तड़का लगाया है.
कभी उन्होंने अभिनव संग अपने अफेयर से ध्यान खींचा तो कभी टास्क के दौरान अपनी हरकतों से हंसने पर मजबूर किया. लेकिन असल में राखी का हमेशा से ही ऐसा स्टाइल रहा है, उन्हें बिग बॉस में कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं रही.
वैसे राखी सावंत का देश के सबसे बड़े रियलिटी शो से काफी पुराना नाता है क्योंकि वे इस शो की सबसे पुरानी कंटेस्टेंट रही हैं. जी हां, जब देश में बिग बॉस का आगाज हुआ था तो बतौर कंटेस्टेंट पहले सीजन में राखी ने एंट्री ली थी.
पहले सीजन में राखी ज्यादा फनी तो नहीं थीं, लेकिन उनका विवादों में रहना लगातार जारी रहा. उस सीजन में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह संग उनकी इतनी कैटफाइट हुईं कि सभी बस देखते रह गए.
बीच में तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब पूरा घर ही राखी के खिलाफ खड़ा हो गया और एक्ट्रेस को बीच शो से एविक्ट भी होना पड़ा. लेकिन अपने गेम के दम पर राखी ने वापसी भी की और एक लंबा सफर भी तय किया.
अब बात अगर सीजन 14 की करें तो यहां पर राखी को फिर खुद को साबित करना पड़ा. करियर में कम काम की वजह से जूझ रहीं राखी ने फिर दिखाया कि एंटरटेनमेंट के मामले में वे सबसे आगे हैं.
उन्होंने ये शुरुआत तो पहले ही टास्क में कर दी थी जब उन्हें निक्की तंबोली, कश्मीरा और अर्शी संग बतक बनाया गया था. उस टास्क में जब निक्की की वजह से राखी की बतक टूट गई तब राखी का रिएक्शन सभी को हैरान कर गया.
वैसे इस सीजन में राखी ने अपनी दूसरी पर्सनालिटी के दर्शन भी करवा दिए. एक्ट्रेस ने जूली बन तमाम कंटेस्टेंट को कई मौकों पर डराया. जैस्मिन संग तो राखी ने कई बार ये प्रैंक किया.
वहीं अभिनव शुक्ला संग भी राखी ने लंबे समय तक अपना अलग ही ट्रैक जारी रखा. उस ट्रैक में कभी उन्होंने अपने पूरे बदन पर अभिनव का नाम लिखा तो कभी एक्टर का नाड़ा खोल दिया.
इस सब के अलावा राखी सावंत ने घर में मौजूद कई कंटेस्टेंट संग बड़े झगड़े भी किए. कभी जैस्मिन संग उनकी तू-तू मैं होती दिख गई तो कभी उनके दोस्त राहुल महाजन ही उनके खिलाफ बोलते दिखे.