बिग बॉस के घर में राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग दिया गया है. सलमान खान ने भी कई बार उन्हें ये तमगा दे दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस तो लगतार सातवें आसमान पर रहती हैं, लेकिन उनकी हरकतें अब इरिटेट करने लगी हैं.
राखी का अभिनव के लिए प्यार ठीक है, लेकिन उनके प्यार का पागलपन में तब्दील होना कई लोगों को गवारा नहीं है. इस समय सोशल मीडिया पर राखी सावंत को ट्रोल किया जा रहा है.
कोई उनकी हरकतों को चीप बता रहा है तो कोई सलमान खान से किसी तरह के एक्शन की उम्मीद लगाए बैठा है. सभी इस समय राखी के एंटरटेनमेंट को पसंद नहीं कर रहे हैं.
मालूम हो कि ये सारा ड्रामा तब शुरू हुआ जब राखी ने अपने पूरे शरीर पर अभिनव का नाम लिख लिया. अब अगर एक्ट्रेस वहीं रुक जातीं, तो शायद ये विवाद उतना नहीं बढ़ता, लेकिन राखी ने सारी हदें पार कर दीं.
साइकिल वाले टास्क में जब राखी को अभिनव से मदद नहीं मिली, उस समय एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर अभिनव को अंडरगारमेंट कैची से फाड़ दिए. एक्ट्रेस जानबूझकर कैमरे के सामने ये हरकत करती दिख गईं.
लेकिन राखी का ये ड्रामा अब चीप लगने लगा है. लोग भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- किसी के अंडरगारमेंट फाड़ना एंटरटेनमेंट नहीं हो सकता, ये चीप है.
दूसरे यूजर लिखते हैं- प्लीज मेकर्स ऐसी घटिया हरकतों को प्रमोट ना किया जाए. एक और यूजर ने गुस्स में कहा है- सलमान आप कोई एक्शन लीजिए. ये बहुत ही घटिया लग रहा है.
वहीं कुछ यूजर ऐसे भी दिखे जिन्होंने राखी के पूरे सफर को ही गंदा करार दिया गया. कहा गया कि राखी सिर्फ गंदगी फैला रही हैं. उन्होंने एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ नहीं किया.
अब वीकेंड का वार पर क्या सलमान की तरफ ते राखी को कुछ कहा जाता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. अभी तक का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि सलमान, राखी के प्रति थोड़े नरम पड़ जाते हैं.