scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कैप्टेंसी पाने के लिए राखी का नया ड्रामा, मां की खराब तबीयत का दिया हवाला

राखी सावंत
  • 1/8

बिग बॉस के घर में राखी सावंत का जलवा बरकरार है. कोई दिखे या ना दिखे, राखी का सुर्खियों में बने रहना लाजिमी लगने लगा है. कभी वे जूली बन सभी को एंटरटेन कर रही हैं, तो कभी अपने ड्रामों से सभी को हैरान कर रही हैं.

राहुल
  • 2/8

अब बिग बॉस में नए साल पर राहुल महाजन को कैप्टन जरूर बना दिया गया है, लेकिन इसको लेकर जो टास्क हुआ था  उसमें राखी का अलग ही रूप देखने को मिला.

राखी सावंत
  • 3/8

राखी सावंत सभी को एंटरटेन तो करती ही हैं, इसके अलावा उनका इमोशलन अत्याचार करने का तरीका भी बिल्कुल लीक से हटकर है. इस बार भी कैप्टन बनने के लिए राखी ने यहीं हथियार अपनाने की कोशिश की.

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8

राखी ने टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन को अपने पक्ष में करने की कवायद की. उन्होंने जैस्मिन से हाथ जोड़कर अपील की कि उन्हें घर कैप्टन बना दिया जाए. राखी ने तो इस टास्क में अपनी मां का भी जिक्र कर दिया.

राखी सावंत
  • 5/8

एक्ट्रेस ने टास्क के दौरान रोते हुए अपनी मां की खराब तबीयत का हवाला दिया. वे चाहती थीं कि जैस्मिन उनका ये दुखड़ा सुन कैप्टेंसी उन्हें दिलवा दें. लेकिन ऐसा कुछ भी होता नहीं दिखा.

राखी सावंत
  • 6/8

राखी की ऐसी दलीलों को सुनने के बाद जैस्मिन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने एक्ट्रेस को खूब खरी-खरी सुना दी. उन्होंने राखी को सबसे बड़ा झूठा करार दिया.

राखी सावंत
  • 7/8

वहीं जैस्मिन ने इस बात पर भी गुस्सा जाहिर किया कि राखी की वजह से उन पर झूठे आरोप लगा दिए गए. उन्होंने जोर देकर कहा कि राखी ने नाक पर चोट लगने का सिर्फ ड्रामा किया था.

राखी सावंत
  • 8/8

वैसे राखी सावंत का कैप्टन बनना तो दूर, उस टास्क में उनका परफॉर्मेंस सबसे खराब रहा क्योंकि उन्हें सिर्फ विकास गुप्ता का ही सपोर्ट मिलता दिखा. वहीं राहुल के पक्ष में 6 वोट पड़े.
 

Photo Credit- Rakhi Instagram

Advertisement
Advertisement