scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: एंट्री लेते ही राखी सावंत का पहला बड़ा झगड़ा, अर्शी खान से भिड़ीं

राखी सावंत
  • 1/7

बिग बॉस के घर में ड्रामा और झगड़ों का सिलसिला जारी है. अब घर में राखी सावंत ने एंट्री ले ली है. उन्होंने इस शो में आते ही अपने नखरे दिखाना शुरू कर दिया है.

राखी सावंत
  • 2/7

राखी ने घर के अंदर पहला बड़ा झगड़ा कर लिया है. उनकी अर्शी खान संग तीखी बहस हो गई है. अब बहस भी इसलिए शुरू हुई है क्योंकि राखी ने अर्शी की फिजीक का मजाक बनाया है. बॉडी शेम करने की कोशिश की है.

राखी सावंत
  • 3/7

कश्मीरा से बातचीत के दौरान राखी कह रही हैं कि अर्शी अपने पीछे सोफा लेकर घूंमती हैं. इसी वजह से वे रात में सिर्फ नाइटी पहनती हैं. उनका इतना कहना ही अर्शी के गुस्से सांतवे आसमान पर पहुंचा देता है.

Advertisement
अर्शी खान
  • 4/7

लेकिन इसके बाद भी राखी रुकती नहीं हैं. जब वे अर्शी को विकास संग लड़ते देखती हैं, वे विकास को कहती हैं, कि इससे मत लड़, वरना तू अर्शी की नकली नाक भी तोड़ देगा.

अर्शी खान
  • 5/7

राखी, अर्शी खान को शिल्पा शिंदे बता देती हैं. लेकिन फिर अर्शी भी पलटवार करते हुए कहती हैं कि वे खुश हैं कि उन्हें शिल्पा शिंदे कहा जा रहा है क्योंकि शिल्पा का तो काफी सम्मान है.

अर्शी खान
  • 6/7

यहीं से बहस आगे बढ़ती है और बात कोरोना तक जा पहुंचती है. राखी गुस्से में कह जाती हैं कि अर्शी के मुंह से कोरोना निकल रहा है. राखी के इस बयान पर अर्शी फनी जवाब देती हैं.
 

अर्शी खान
  • 7/7

वे कहती हैं- मेरे मुंह से कोरोना निकल ही नहीं सकता. मैं तो वैक्सीन हूं, कोरोना मुझे देख भाग जाएगा. इस बहस का अंत भी अलग ही स्टाइल में होता दिख जाता है. दोनों अर्शी और राखी एक दूसरे को चुड़ैल कहती हैं और वहां से चली जाती हैं.

Credit- arshikofficial (Instagram) 

Advertisement
Advertisement