बिग बॉस 14 के घर राखी सावंत सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. राखी हर किसी को एंटरटेन करती हैं. हालांकि, पर्सनली राखी सावंत बहुत दर्द में हैं. राखी कई बार अपनी शादी को लेकर डायरेक्टली और इंडारेक्टली बात कर चुकी हैं.
लेकिन अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी ने बताया कि उनके पति रितेश ने उन्हें धोखा दिया है. रितेश पहले से ही शादीशुदा है.
प्रोमो में राखी राहुल को रोते हुए बताती हैं कि मेरा पति शादीशुदा है. उसने मुझे बताया नहीं था. मैं कितना दर्द सहूं. उसका एक बच्चा है. मेरा तो बच्चा भी नहीं है.
बता दें कि इससे पहले राखी देवोलीना से बात करते हुए भी इमोशनल हो जाती हैं. वो कहती हैं- मैं कुछ नहीं कर सकती. मेरी शादी लीगल नहीं है. मुझे बच्चा चाहिए, इसके लिए मैंने एग्स भी रखे हुए हैं.
देवोलीना उन्हें समझाती हैं और पूछती हैं कि तुम छोड़ क्यों नहीं देती, ऐसे कब तक रहोगी. तो राखी इस पर जवाब देती हैं कि एक ही जिंदगी है एक ही पति होगा.
राखी शो में पहले भी बता चुकी हैं कि उनका पति शादी के तुरंत बाद ही छोड़कर चला गया था और अब तक एक बार भी नहीं आया है. रितेश ने राखी को 5 बार तलाक की भी धमकी दी.
गौरतलब है कि राखी सावंत की शादी की फोटो खूब चर्चा में रही थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट की थी. पहले उन्होंने इसे फोटोशूट बताया था, लेकिन बाद कहा था कि शादी हुई है.
राखी के पति रितेश एक बार भी पब्लिक के सामने नहीं आए हैं. वहीं राखी की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस में चैलेंजर के तौर पर हिस्सा लिया था.