scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी के बाद राखी सावंत को छोड़कर चले गए थे पति, दी तलाक की धमकी

राखी सावंत
  • 1/7

राखी सावंत अपनी शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. राखी के पति रितेश अभी तक किसी के सामने नहीं आए हैं. बिग बॉस में राखी कई बार अपने पति का जिक्र भी कर चुकी हैं. अब राखी ने बुधवार के एपिसोड में बताया कि उनका पति शादी के तुरंत बाद ही छोड़कर चला गया और अब तक वापस नहीं आया.

राखी सावंत
  • 2/7

गार्डन में राखी, अभिनव और निक्की बैठे होते हैं. राखी बोलती हैं कि हमारे पतिदेव जाओ तुम्हें अगर तलाक देना है तो दे दो. हम नहीं डरते तुमसे.

राखी सावंत
  • 3/7


तो अभिनव बोलते हैं कि ऐसे क्यों बोल रही ही हो. तो राखी बोलती है वैसे भी कौनसा फर्क पड़ता है. डेढ़ साल हुआ आया ही नहीं है. शादी की उसी रात तो भाग गया.

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/7


शादी हुई मैं अलग कमरे में थी, वो अलग कमरे में था. मेरी मेकअप आर्टिस्ट आई, उसे पता नहीं था. उसने पोस्ट कर दिया राखी सावंत मैरिज. 3 घंटे में आग की तरह न्यूज फैल गई.

राखी सावंत
  • 5/7


'मीडिया नीचे आ गई. नीचे से मैनेजर के फोन आ रहे हैं कि क्या हम मीडिया को आने दें. मैंने मना कर दिया. तो रितेश ने कहा कि तुम्हारी वजह से सब हो रहा है. मेरा एक भी फोटो नहीं आना चाहिए, मेरी बात नहीं होना चाहिए. तुम क्या करोगी बताओ.'
 

राखी सावंत
  • 6/7

राखी ने कहा- 'उसने मुझे 4 बार तलाक की धमकी दी. मैंने उसे बोला तलाक मत दो मैं वादा करती हूं सब संभाल लूंगी, तुम जाओ. मेरी मां बीमार थी. 104 बुखार था. मेरा भाई वहां खड़ा. शादी होती ही उसने धमकी दे दी.' 

राखी सावंत
  • 7/7

'बोला तेरी मीडिया, तेरी मीडिया. उसने अपना बैग बांधा और चला गया. रितेश ने मुझे बोला मैं 3-4 दिन के लिए यहां रहने वाला था, सारे पैसे भर दिए थे. अब तू यहां रह. तो उस होटल में मैं और मम्मी रहे. और वो चला गया. वो गया उसके बाद से वो वापस ही नहीं आया. आ रहा हूं, आ रहा हूं, कहता रहता है.'

Advertisement
Advertisement