scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अभिनव के प्यार में राखी करने जा रही थीं बड़ी गलती, बिग बॉस ने रोका

राखी
  • 1/8

बिग बॉस के घर में राखी सावंत ने एंटरटेनमेंट का ऐसा तड़का लगाया है कि सभी हंसने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन हमेशा इमोशन्स में बहने वालीं राखी ने फिर कुछ ऐसा कर दिया है कि सभी हैरान रह गए हैं.

राखी
  • 2/8

शुक्रवार के एपिसोड में राखी सावंत ने अभिनव के प्यार में कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें बिग बॉस से काफी कुछ सुनना पड़ गया. बताया जा रहा है कि राखी, अभिनव के लिए अपने प्यार का सबूत देना चाहती थीं.
 

राखी
  • 3/8

अली गोनी से लड़ाई के बाद अकेली बैठीं राखी अपने हाथ पर अभिनव का नाम लिखना चाहती थीं. वे चाकू के जरिए अभिनव का नाम गुदवाना चाहती थीं. लेकिन जैसी ही बिग बॉस को इसकी भनक लगी और उन्होंने राखी को कनफेशन रूम में बुलाया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
राखी
  • 4/8

राखी की इस हरकत से बिग बॉस इतना ज्यादा खफा हो गए कि उन्होंने एक्ट्रेस को अच्छे से फटकार लगाई. राखी को स्पष्ट शब्दों में बता दिया गया कि वे कुछ भी ऐसा नहीं करेंगी जिससे उन्हें नुकसान हो.

राखी
  • 5/8

अब बिग बॉस की डांट के बाद राखी फूट-फूट कर रोने लगीं. वे बिग बॉस के सामने भी अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार करती रहीं. वे कहती सुनाईं दी कि वे अभिनव के लिए कुछ भी कर सकती हैं.

अभिनव-रुबीना
  • 6/8

राखी यहां तक कहती हैं कि वे पूरे समय इस घर में सिर्फ अभिनव की आंखों के सामने रहना चाहती हैं. वे इस शो से  निकलना नहीं चाहतीं. उनकी ये दीवानगी देख बिग बॉस भी सिर्फ इतना कहते हैं कि राखी कोई दूसरा विकल्प खोजें.

अली
  • 7/8

वैसे मालूम हो कि ये सारा विवाद शुरू तब हुआ था जब राखी और अली के बीच कहासुनी हो गई थी. राखी ने जैस्मिन और अली का प्यार फेक बता दिया था, जिसके बाद अली ने भी जोरदार पलटवार करते हुए राखी की लव लाइफ पर सवाल खड़े कर दिए थे.

अली
  • 8/8

अली गोनी ने कहा था कि राखी तो शादी करने के बाद भी बिग बॉस में अफेयर रखना चाहती हैं. ऐसे में उनका प्यार फेक है. लेकिन इस बात से उदास राखी बाद में अकेली बैठ जाती हैं और अभिनव के प्रति अपने प्यार का सबूत देने का फैसला लेती हैं.
 

Advertisement
Advertisement