scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: घरवालों पर भारी पड़ीं राखी सावंत, बन गईं नई कैप्टन

राखी सावंत
  • 1/8

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने जब से देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में एंट्री मारी है, उनका गेम भी शानदार रहा है और उनका एंटरटेन करने का तरीका भी सभी को पसंद आ रहा है.

राखी सावंत
  • 2/8

अब खबर आ रही है कि चैलेंजर के रूप में राखी सभी घरवालों पर भारी पड़ती दिख रही हैं. वे इतना शानदार खेल रही हैं कि उन्हें घर का नया कैप्टन बना दिया गया है.

राखी सावंत
  • 3/8

खबरी के मुताबिक बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में राखी सावंत ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने सभी को पछाड़ते हुए खुद को कैप्टन की कुर्सी तक पहुंचा दिया है. इस बारे में अभी मेकर्स की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है.
 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8

मालूम हो कि जिस टास्क की यहां बात हो रही है उसमें निक्की तंबोली और कश्मीरा शाह के बीज भयंकर झगड़ा होने वाला है. टास्क के दौरान धक्का-मुक्की भी होती दिख जाएगी और खूब गालियां भी दी जाएंगी.

राखी सावंत
  • 5/8

लेकिन इस सब के बीच राखी सावंत बाजी मारते हुए खुद को घर का कैप्टन बना लेंगी. अगर ऐसा सही मायनों में होता है तो बाकी घरवालों की बैंड बजना लाजिमी लग रहा है.

राखी सावंत
  • 6/8

जिस तरह का गेम राखी खेलती हैं उसमें दूसरों की टांग खींचने से लेकर मस्ती के लिए किसी को परेशान करने तक, सबकुछ शामिल रहता है. ऐसे में राखी का कैप्टन बनना मनोरंजन की गारंटी है.

राखी सावंत
  • 7/8

वैसे शो में आने से पहले राखी ने बताया था कि उन्हें पैसों की और काम की बहुत जरूरत है. उन्होंने सोहेल खान से भी इस सिलसिले में बात की थी. उसी के बाद राखी को इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट आने का मौका मिल गया.

राखी सावंत
  • 8/8

अभी तक का उनका गेम देख यहीं कहा जा सकता है कि राखी सभी उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं. वे मजे भी कर रही हैं और दिमाग लगाकर टास्क भी जीत रही हैं. ऐसे में उनका इस गेम में लंबे समय तक बने रहना हैरान नहीं करेगा.

Advertisement
Advertisement