scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: राखी ने खींचा अभिनव का पजामा, रुबीना बोलीं- अपनी हद पार मत करो

राखी
  • 1/8

बिग बॉस 14 में खुद को सबसे बड़ी एंटरटेनर बता रहीं राखी सावंत अब सारी हदें पार करती दिख रही हैं. जो पहले सिर्फ मजाक लग रहा था, अब चीप और गंदा दिखने लगा है.

अभिनव
  • 2/8

अभिनव के प्यार में खुद को दीवाना बना रहीं राखी ऐसी हरकतें कर रही हैं कि अब सभी घरवालें उनसे परेशान नजर आ रहे हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी राखी सावंत बाज नहीं आ रही हैं.

राखी
  • 3/8

अब राखी ने अभिनव संग ऐसा कुछ कर दिया है कि रुबीना भी अपना आपा खो बैठी हैं. इस समय मेकर्स की तरफ सोशल मीडिया पर बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया गया है.

Advertisement
अभिनव
  • 4/8


प्रोमो में दिख रहा है कि राखी सावंत, अभिनव का पजामा खींच रही हैं. अभिनव अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन राखी रुकने का नाम नहीं ले रहीं. ये देख रुबीना काफी भड़क जाती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अभिनव-रुबीना
  • 5/8

वीडियो में रुबीना कहती सुनाई दे रही हैं- अपनी हद क्रास मत करो तुम. मेरे पति की इज्जत नहीं कर सकती तो दूर रहो. अब रुबीना तो काफी कुछ सुनाती हैं, लेकिन राखी टस से मस होती नहीं दिख रहीं.

राखी
  • 6/8

वे रुबीना से कहती सुनाई दे रही हैं- हसबैंड तो ये घर पर होगा. यहां पर मेरे लिए सिर्फ कंटेस्टेंट है. तुम मुझे नहीं रोक सकती हो. राखी का ये कहना रुबीना के गुस्से को भड़काने वाला साबित हुआ.

राखी
  • 7/8

अब अपकमिंग एपिसोड में क्या होता है, ये देखना बहुत दिलचस्प रहेगा. वैसे अभी वीकेंड का वार भी आने को है, ऐसे में सलमान खान, राखी को लेकर क्या कहते हैं, इस पर भी नजर रहेगी.

राखी
  • 8/8

मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब राखी ने अपनी हदें पार की हों. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बॉडी पर अभिनव का नाम लिख लिया था. वे ऐसा कर अभिनव को परेशान कर रही थीं.

Photo Credit- Abhinav Instagram
 

Advertisement
Advertisement