बिग बॉस सीजन 14 में हर तरफ सिर्फ राखी सावंत के चर्चे हो रहे हैं. पुराने कंटेस्टेंट और चैलेंजर एक तरफ और राखी एक तरफ. वे इस समय सभी पर भारी पड़ती दिख रही हैं.
लेकिन गुरुवार के एपिसोड में रिश्तों के कई समीकरण बदल गए. पहली बार राखी सावंत और राहुल महाजन के बीच बड़ा झगड़ा हो गया है. झगड़ा भी इतना तगड़ा रहा है कि एक दूसरे पर निजी हमलों की बौछार कर दी गई.
ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब विकास कैप्टन बनने के बाद ड्यूटी बांट रहे थे. उन्होंने राहुल महाजन और राखी को साथ में बर्तन करने को बोला था. उस समय राहुल ने आपत्ति जाहिर कर दी.
अब राखी की नजरों में राहुल का वो रवैया उनके प्रति अपमानजनक था. वे थोड़ा हर्ट हो गई थीं. ऐसे में जब राहुल उनसे बात करने गए तो ये मुद्दा उठा दिया गया और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई.
लड़ाई में सबसे पहले राखी ने कह दिया कि घर में और बाहर की दुनिया में राहुल का सिर्फ मजाक ही बनाया जाता है. कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है. राखी का इतना कहना राहुल को बहुत चुभ गया.
उन्होंने पलटवार करते हुए दोनों राखी और उनके फैन्स पर कमेंट कर दिया. राहुल ने राखी को एक चीप सेलिब्रिटी बता दिया. उन्होंने राखी के फैन्स को भी उसी कैटेगरी में रख दिया.
राहुल ने स्पष्ट शब्दों में कहा- जैसा राजा होता है, वैसी ही उसकी प्रजा भी होती है. राखी के फैन्स को भी ये समझना चाहिए. अब राहुल का ये कहना घरवालों को भी अखर गया और उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर की.