scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राखी सावंत ने सलमान खान को बताया भगवान समान भाई, किया पोस्ट

राखी
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में अपने कमाल के गेम से सभी को इंप्रेस करने वालीं राखी सावंत ने अब सलमान खान के नाम एक स्पेशल मैसेज लिखा है. राखी ने सलमान संग कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं.

राखी और सलमान
  • 2/8

रियलिटी शो के खत्म होने के बाद ली गईं इन फोटोज को शेयर करते हुए राखी ने सलमान की जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने सलमान के लिए दुआ भी मांगी है. 

राखी और सलमान
  • 3/8

राखी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है- मेरे भगवान समान भाई, किंग ऑफ किंग सलमान खान. भगवान उन्हें सारी खुशियां दें और उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाएं. 

Advertisement
राखी
  • 4/8

ये पहली बार नहीं है जब राखी की तरफ से सलमान खान के लिए ऐसे कहा गया हो. शो के दौरान भी कई मौकों पर ये देखा गया था कि राखी दिल से सलमान की तारीफ किया करती थीं. 

राखी
  • 5/8

अब क्योंकि सलमान खान कई बार दूसरे कंटेस्टेंट के सामने राखी को ज्यादा सपोर्ट करते थे, ऐसे में राखी भी उनके लिए हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रखती थीं. उनकी नजरों में गेम के दौरान सलमान का काफी सहारा रहा है.

राखी
  • 6/8

वैसे जिस वजह से राखी,सलमान की इतनी तारीफ कर रही हैं, उस मुद्दे पर एक्टर को कई बार निशाने पर लिया गया. हर वीकेंड का वार के बाद सोशल मीडिया पर सलमान को इसलिए ट्रोल किया जाता था क्योंकि वे हमेशा राखी की साइड लेते थे.

राखी
  • 7/8

एक तरफ सलमान, राखी को सपोर्ट करते थे,वहीं दूसरी तरफ रुबीना दिलैक के प्रति उनका अलग ही गुस्सा देखने को मिलता था. ये टॉपिक कई बार सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनता था. 

रुबीना
  • 8/8

लेकिन अब शो खत्म हो चुका है और रुबीना ने सीजन 14 अपने नाम कर लिया है. वहीं राखी ने भी दिमाग लगाते हुए 14 लाख रुपये अपने नाम कर लिए और अपने करियर को फिर पटरी ला दिया है. 

Advertisement
Advertisement