scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब राखी सावंत को सड़क पर फेंककर चला गया दोस्त, सुनाया दर्द भरा वाकया

राखी सावंत
  • 1/8

बिग बॉस में बुधवार का एपिसोड राखी सावंत के फैंस के लिए काफी इमोशनल कर देने वाला था. राखी सावंत ने अपने दर्दभरे बीते कल के बारे में राहुल के साथ बातें की. इसी के साथ राखी ने ये भी बताया कि एक बार उनके दोस्त ने ही उनका फायदा उठाने की कोशिश की.

राखी सावंत
  • 2/8

राखी राहुल से कहती हैं-  'मेरी मां का ऑपरेशन होना था, उस समय मैं बहुत यंग थी. मेरे पास इतने पैसे नहीं थे. मैंने अपने एक दोस्त से मदद मांगी. तो उसने कहा कि वो पैसे देगा, मां से बढ़कर कुछ नहीं होता, कल आकर मिलना.'
 

राखी सावंत
  • 3/8

'मैंने उसे कहा कि मैं पैसे वापस कर दूंगी. उसने कहा कि उसे पैसे नहीं चाहिए. अगले दिन मैं उससे मिलने गई. उसने मुझे इम्पोर्टेड कार में अंदर बुलाया और उसे बंद कर लिया.'

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8

राखी ने कहा, 'मुझे उस गाड़ी को खोलना भी नहीं आता था. वो नशे में था. उसने मुझे कहा कि सबकुछ गिव एंड टेक है. तो मैंने उसे कहा कि मैं कुछ नहीं दे सकती. मेरे पास कुछ नहीं है. तो उसने मुझे मेरा टॉप खोलने के लिए कहा. जब मैंने मना किया तो वो मुझे सड़क पर फेंक कर चला गया और पैसे भी नहीं दिए.'

राखी सावंत
  • 5/8


'मेरी रूह कांप जाती है, इसे मैंने अपनी मां के साथ भी शेयर नहीं किया. इस हादसे के बाद मैं अकेले नहीं सो पाती हूं.'  
 

राखी सावंत
  • 6/8


इसके बाद राहुल राखी को बोलते हैं कि उस इंसान को ट्रैस कर सजा क्यों नहीं दिलवाई. तो राखी बोलती हैं कि मैंने इस हादसे के बाद उसे कभी नहीं देखा. कहां उसे ढूंढ़ती और कौन मुझ पर विश्वास करता.   

राखी सावंत
  • 7/8

इसके बाद राहुल राखी को शांत कराते हैं. वो उन्हें समझाते हैं. बिग बॉस भी राखी और राहुल को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और दोनों से कहते हैं कि वो इसके बारे में आगे कभी जिक्र न करें.

राखी सावंत
  • 8/8

फोटोज- राखी सावंत इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement