scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राखी की आपबीती सुनकर सोफिया हयात ने किया खुलासा- मेरा भी उठाया गया फायदा

राखी
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में एक्ट्रेस राखी सावंत अपने आप को लाइमलाइट में रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. कभी वे एंटरटेनमेंट का सहारा ले रही हैं, तो कभी अपनी जिंदगी के वो राज खोल रही हैं जिन्हें जान तमाम फैन्स हैरत में पड़ जाए.

राखी
  • 2/8

हाल ही में राहुल वैद्य से बातचीत के दौरान राखी ने रोते हुए बताया था कि उनके एक दोस्त ने उनका फायदा उठाया था. उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश हुई थी.

राखी
  • 3/8

राखी ने बताया था कि उस दोस्त ने मदद का झासा देकर उनके साथ बदसलूकी की थी. अब जब से राखी ने ये खुलासा किया है, हर कोई हैरान रह गया है. कोई इसे ड्रामा बता रहा है तो कोई राखी का सपोर्ट करता दिख रहा है.

Advertisement
राखी
  • 4/8

अब राखी सावंत की दोस्त और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात काफी इमोशनल हो गई हैं. वे राखी की हालत जान बुरी तरह रो रही हैं. सोफिया को इस बात का दुख है कि वे राखी संग मुश्किल समय में नहीं खड़ी रहीं.

राखी
  • 5/8

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सोफिया ने अपनी आपबीति बताई है. उनके मुताबिक इस फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों ने उनका भी फायदा उठाने की कोशिश की है. उनके साथ भी गलत किया गया है.

सोफिया
  • 6/8

वे कहती हैं- राखी के दोस्त ने काफी गलत किया. मैं भी लंबे समय से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मेरा भी फायदा उठाने की कोशिश हुई है. मदद के नाम पर मेरे आगे भी ऐसी डिमांड रखी गई हैं.

सोफिया
  • 7/8

वहीं सोफिया ने ये भी बताया है कि राखी सावंत अपनी मां की बीमारी और पति की वजह से परेशान चल रही हैं. ऐसे में राखी की दोस्त को लगता है कि बिग बॉस के घर में हर कोई उनका फायदा उठा रहा है.

सोफिया
  • 8/8

रुबीना का राखी पर पानी फेंना भी सोफिया को रास नहीं आया है. उन्होंने रुबीना को बेशर्म लड़की बताते हुए कहा है कि वे अपने पति संग सिर्फ राखी का इस्तेमाल कर रही हैं.    

Photo Credit- Rakhi and Sofia Instagram

Advertisement
Advertisement