कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बिग बॉस के घर में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. सलमान खान ने वीकेंड के वार में उन्हें इंट्रोड्यूस कर दिया है. जल्द ही वो घर में एंट्री लेने वाली हैं. घर में एंट्री से पहले राखी सावंत ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बातचीत की.
राखी की शादी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. वो अभी तक अपने पति को पब्लिक में नहीं लेकर आई हैं. लेकिन लगता है कि अब राखी ने बिग बॉस में जाने के साथ ही अपना माइंड बदल लिया है.
राखी अपने पति की पहचान सभी के सामने लाना चाहती हैं. वो अपने पति को फैंस से इंट्रोड्यूस कराना चाहती हैं.
ETimes से बात करते हुए राखी ने कहा- 'मुझे पता है कि ये अब हाई टाइम है. खासतौर पर मेरे फैंस अब उन्हें देखना चाहते हैं. मेरी जब से शादी हुई है तब से वो इसकी डिमांड कर रहे हैं.'
'अब जब मैं बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रही हूं, तो मैं उन्हें सभी के सामने इंट्रोड्यूस करना चाहती हूं. वास्तव में, मैंने उसे धमकी भी दी है, कि अब उसे सबके सामने आना ही होगा. क्या हो अगर सलमान सर ने मुझसे कहा कि वो मेरे पति से मिलना चाहते हैं.'
आगे राखी ने कहा- 'काफी मुश्किल परिस्थितियों में मेरी शादी हुई और हम इसकी अनाउंसमेंट नहीं कर सके. ये love-cum- arranged marriage है.'
'वो UK बेस्ड बिजनेसमैन हैं. मैं जल्द ही पब्लिक में सारी डिटेल्स सामने लेकर आने वाली हूं. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.'