बिग बॉस के घर में इस समय फैमिली स्पेशल एपिसोड चल रहा है. सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उन्हें सरप्राइज देने के लिए शो पर पहुंच रहे हैं. अब विकास गुप्ता के समर्थन में उनकी दोस्त रश्मि देसाई की एंट्री होने जा रही है.
अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए मशहूर रश्मि देसाई ने घर में एंट्री लेते ही तमाम कंटेस्टेंट को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने जैस्मिन भसीन से लेकर अर्शी खान तक, सभी पर तंज कसा है.
मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में दिख रहा है कि रश्मि ने सीधे-सीधे अली गोनी से पंगा ले लिया है. उन्होंने अली पर विकास के सामने जान बूझकर निजी मुद्दे उठाने का आरोप लगाया है.
रश्मि कह रही हैं- अली तुम अपने आपसी मतभेदों को विकास को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हो. घर में कुछ करने के लिए कंटेंट नहीं मिल रहा, तो विकास पर हमला कर रहे हो.
रश्मि का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता है. उन्हें इस बात पर भी नाराजगी है कि इस शो में लगातार विकास की फैमिली को घसीटा जा रहा है. एक्ट्रेस सभी कंटेस्टेंट को चेतावनी देते हुए कह देती हैं कि विकास की फैमिली को बीच में ना लाया जाए.
वहीं वायरल वीडियो में रश्मि लगातार विकास को याद दिला रही हैं कि वे एक मास्टरमाइंड हैं. उन्हें अपने इस टैग के हिसाब से ही गेम को खेलना चाहिए. रश्मि का ये सपोर्ट देख विकास काफी इमोशनल हो जाते हैं.
मालूम हो कि रश्मि ने अली पर हमला इसलिए बोला क्योंकि वीकेंड का वार पर एक्टर ने दावा किया था कि विकास की वजह से उन्हें कई बार काम नहीं मिला था.