scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: सीनियर्स का कंटेस्टेंट्स पर सितम, बिकिनी पहनाई, काटे बाल, खिलाई तीखी मिर्च

रुबीना दिलैक
  • 1/8

सोमवार को बिग बॉस 14 का पहला टास्क हुआ. ये टास्क चारों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स के लिए था. जहां उन्हें घर में एंट्री पाने के लिए सीनियर्स द्वारा दी गई चुनौतियों का सामना करना था. इस टेस्ट में तीन घरवाले पास हुए. रुबीना दिलैक को अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण अभी घर के बाहर ही रहना पड़ेगा. जानते हैं किस कंटेस्टेंट को कौन सी चुनौती का सामना करना पड़ा.

निशांत सिंह मलकानी
  • 2/8

निशांत सिंह मलकानी ने अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया. निशांत को हिना ने पहला टास्क दिया. जिसके तहत निशांत को अपनी टी-शर्ट के ऊपर एक हफ्ते तक बिकिनी पहननी होगी. निशांत ने बिना आनाकानी किए इस चुनौती को स्वीकारा.

निशांत सिंह मलकानी
  • 3/8

निशांत को दूसरा टास्क मिला कि वो अपने माथे पर रिजेक्टेड लिखवाएंगे, जो कि एक हफ्ते तक उनके माथे पर लिखा रहेगा. जब भी निशांत सीनियर्स से मिलेंगे तो कहेंगे कि- मैं रिजेक्टेड था. निशांत ने यहां भी बाजी मारी.

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/8

रुबीना दिलैक को पहला टास्क सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया. जिसके अनुसार, रुबीना को एक हफ्ते तक उसी कपड़ों में रहना होगा. उन्हें घर के अंदर एंट्री तो मिल जाएगी लेकिन पहनने के लिए 1 हफ्ते तक दूसरा कोई कपड़ा नहीं मिलेगा.

रुबीना दिलैक
  • 5/8

रुबीना ने हाईजीन का हवाला देते हुए ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया. हिना खान ने रुबीना को दूसरा टास्क दिया. जहां उन्हें ढेर सारी मिर्च खानी थी. रुबीना ने इसे जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन वो हार गईं.
 

सारा गुरपाल
  • 6/8

पंजाब की सारा गुरपाल को टास्क दिया गया कि उन्हें अपने बालों को शोल्डर लेंथ तक कटवाने हैं. सारा ने तुरंत ये शर्त मान ली. दूसरे टास्क में सारा को 5 किलो का डंबल 1 मिनट तक पकड़ना था. ये टास्क सारा नहीं कर पाई थीं.

जान कुमार सानू
  • 7/8

जान को पहले टास्क में तीन उंगलियों से भारी भरकम वेट को 1 मिनट तक पकड़कर रखना था. ये टास्क जान कुमार सानू ने स्पोर्टिंगली किया. दूसरे टास्क में जान को मोहाक कट करने के लिए कहा गया. इसे भी जान ने तुरंत कर दिया.
 

जान कुमार सानू
  • 8/8

जान और निशांत ने सभी को इंप्रेस किया. अंत में बिग बॉस ने चारों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट को आपस में किसी एक को निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बाहर करने का आदेश दिया. सभी ने आपसी सहमति से रुबीना का नाम लिया.
 

Advertisement
Advertisement