scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: रुबीना दिलैक का अल्टीमेट, सलमान ने फिर निशाना साधा तो....

रुबीना
  • 1/8

बिग बॉस सीजन में 14 में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सामने आई हैं. उनका गेम अब तक बढ़िया रहा है और फैन्स भी उन्हें दिल खोलकर वोट दे रहे हैं.
 

रुबीना
  • 2/8

लेकिन रुबीना के लिए बिग बॉस में सिर्फ कंटेस्टेंट से लड़ाई नहीं है, उन्होंने सलमान खान संग भी कई मौकों पर पंगे ले रखे हैं. उनकी नजरों में उन्हें कई बार सलमान खान बेवजह निशाने पर लेते हैं.

रुबीना
  • 3/8

अब लगता है सलमान खान के उस रवैये से रुबीना खासा नाराज हो गई हैं. उन्होंने मेकर्स को अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर अगली बार सलमान ने वीकेंड का वार पर बेवजह निशाना साधा तो वे खुद ही शो छोड़ देंगी.
 

Advertisement
रुबीना
  • 4/8

रुबीना को इतना गुस्सा इसलिए आ रहा है क्योंकि इस हफ्ते भी उनके कई ऐसे झगड़े हुए हैं जहां पर उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे हैं. कभी उन्होंने एजाज खान संग खाने को लेकर लड़ाई की तो कभी राहुल संग भी उनकी तकरार दिख गई.
 

रुबीना
  • 5/8

आने वाले एपिसोड में रुबीना, सोनाली फोगाट से भी टक्कर लेने वाली हैं. अब इन्हीं मुद्दों की वजह से रुबीना को लगता है कि सलमान खान फिर उन्हें गलत साबित करने की कोशिश करेंगे.

रुबीना
  • 6/8

रुबीना एक तरफ खुद को बिल्कुल ठीक बता रही हैं, वहीं दूसरे कंटेस्टेंट पर उन्हें प्रवोक करने के आरोप लगा रही हैं. उन्हें लग रहा है कि दूसरे कंटेस्टेंज जानबूझकर परेशान कर रहे हैं.

रुबीना
  • 7/8

अब रुबीना को सलमान पर गुस्सा इसलिए है क्योंकि पिछली बार उन्होंने एक्ट्रेस और उनके पति को काफी कुछ सुनाया था. सलमान ने उस समय रुबीना के False Narrative वाले बयान पर फटकार लगाई थी.
 

रुबीना
  • 8/8

वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट ने नाराज होकर यूं शो छोड़ने की बात कही हो. कई ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं जिन्होंने बीच में ही शो को छोड़ दिया था. फिर चाहे वे राहुल वैद्या हों या फिर राहुल महाजन.

Photo Credit- Rubina Instagram

Advertisement
Advertisement