scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: राखी को लेकर सलमान के स्टैंड पर बड़ा बवाल, मैदान में कूदीं रुबीना की बहन

राखी
  • 1/9

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो ने अपने आप को बड़े विवाद में फंसा लिया है. हमेशा निष्पक्ष गेम दिखाने का दावा करने वाले मेकर्स फिर अपने फैसलों की वजह से लोगों के निशाने पर हैं.

अभिनव
  • 2/9

सलमान खान का लगातार राखी सावंत का बचाव करना लोगों का गुस्सा बढ़ा रहा है. उनका सिर्फ और सिर्फ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पर निशाना साधना भी सवाल खड़े कर रहा है.

अभिनव
  • 3/9

अब शनिवार के वीकेंड का वार से ये सवाल और ज्यादा उठने लगे हैं. जब से सलमान खान ने रुबीना की क्लास लगाई है और राखी की हरकतों को एंटरटेनमेंट बता दिया है, हर कोई मेकर्स को ट्रोल कर रहा है.
 

Advertisement
रुबीना
  • 4/9

इसी कड़ी में रुबीना दिलैक की बहन ने अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने सीधे-सीधे सलमान पर भेदभाव करने का आरोप लगा दिया है. उनकी नजरों में निक्की तंबोली को बदतमीज बताया जा रहा है और राखी को एंटरटेनर.
 

रुबीना
  • 5/9

ट्वीट में लिखा है- निक्की करे तो बदतमीजी और राखी करे तो एंटरटेनमेंट. वहीं एक और ट्वीट में मेकर्स को याद दिलाया गया है कि ये फैमिली शो है और यहां पर ऐसी चीपनेस नहीं चलती.
 

रुबीना
  • 6/9

रुबीना की बहन यही नहीं रुकती हैं. लगातार सलमान के निशाना साधने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा है- अगर रुबीना-अभिनव कभी किसी को समझाएं तो वो बोला जाता है वो समाज सुधार कर रहे हैं. किसी को ना समझाएं तो बोला जाता है आप चुप क्यों थे. मैं बहुत कंफ्यूज हो गई हूं. क्या कोई बता सकता है कि #Rubinav को आखिर बिग बॉस 14 में करना क्या चाहिए .''

सृष्टि रोड़े
  • 7/9

वहीं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े ने भी इस बार खुलकर सलमान खान के खिलाफ बोला है. वे सवाल उठा रही हैं कि जो कुछ भी अभिनव संग हो रहा है, अगर वो किसी लड़की के साथ होता, क्या उस समय भी उसे सिर्फ एंटरटेमेंट बताया जाता.
 

राखी
  • 8/9

अब मालूम हो कि रुबीना की बहन ने एक साथ कई मुद्दे उठा दिए हैं. एक तरफ उन्होंने अपनी बहन और अभिनव का बचाव किया है, वहीं उन्होंने निक्की को भी सपोर्ट करने की कोशिश की है.

निक्की तंबोली
  • 9/9

सलमान के मुताबिक निक्की सभी के साथ बहुत बदतमीजी कर रही हैं और लगातार समझाने के बावजूद भी वे अपनी आदत नहीं सुधार रहीं. इस वजह से सलमान काफी खफा नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement