scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: सलमान खान ने की राहुल वैद्य की बोलती बंद, 'आपके पैर पड़कर नहीं लाए वापस'

राहुल
  • 1/8

बिग बॉस के घर में वापसी करने के बाद राहुल वैद्य को कई मौकों पर तानों का सामना करना पड़ रहा है. हर कोई उन्हें यहीं कह रहा है कि वे शो छोड़कर भाग गए थे. उन्होंने हार मान ली थी.

राहुल
  • 2/8

राहुल जरूर इस तर्क को गलत मान रहे हैं, लेकिन घरवालों का उन्हें ये ताना लगातार सुनना पड़ रहा है. अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी राहुल को इस सिलसिले में निशाने पर लिया है.

सलमान
  • 3/8

मेकर्स की तरफ से शो का एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में राहुल, सलमान को बता रहे हैं कि उन्हें ये अच्छा नहीं लगता कि लगातार उनके लिए ये कहा जा रहा है कि वे भाग गए.

Advertisement
सलमान
  • 4/8

राहुल की इस आपत्ति पर सलमान भड़क जाते हैं और चिल्लालकर कहते हैं कि वे शो छोड़कर भागे थे. सलमान राहुल को याद दिलाते हैं कि उन्होंने कहा था कि अगर अली नहीं जाता तो वे भी शो में बने रहते.

सलमान
  • 5/8

अब राहुल जरूर सलमान के इस तर्क को सही नहीं मानते, लेकिन सलमान उन्हें स्पष्ट कह देते हैं कि इस मुद्दे पर किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता है.

राहुल
  • 6/8

सलमान का ये अंदाज देख राहुल गुस्से में पूछते हैं- मुझे इस शो में वापस क्यों लाया गया? इस पर सलमान खान की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब आता है. उनकी नजरों में वे अपनी मर्जी से आए हैं.

राहुल
  • 7/8

सलमान कहते हैं- आपके पैर पड़कर लाएं हैं क्या, नहीं आना तो नहीं आते. एक्टर का ये गुस्सा देख राहुल भी ज्यादा कुछ नहीं कह पाए. वे बस सलमान से ऐसा ना बोलने की अपील करते रहे.

राहुल
  • 8/8

वैसे ये विवाद तो उसी समय शुरू हो गया था घरवालों को किन्हीं तीन कंटेस्टेंट को जेल भेजने के लिए कहा गया था. उस लिस्ट में राहुल का नाम भी शामिल था. सभी ने ये कहा था कि वे शो बीच में छोड़कर चले गए थे. इस बात से राहुल खासा खफा थे.

Photo Credit- Rahul Vaidya Instagram
 

Advertisement
Advertisement