बिग बॉस के घर में वापसी करने के बाद राहुल वैद्य को कई मौकों पर तानों का सामना करना पड़ रहा है. हर कोई उन्हें यहीं कह रहा है कि वे शो छोड़कर भाग गए थे. उन्होंने हार मान ली थी.
राहुल जरूर इस तर्क को गलत मान रहे हैं, लेकिन घरवालों का उन्हें ये ताना लगातार सुनना पड़ रहा है. अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी राहुल को इस सिलसिले में निशाने पर लिया है.
मेकर्स की तरफ से शो का एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में राहुल, सलमान को बता रहे हैं कि उन्हें ये अच्छा नहीं लगता कि लगातार उनके लिए ये कहा जा रहा है कि वे भाग गए.
राहुल की इस आपत्ति पर सलमान भड़क जाते हैं और चिल्लालकर कहते हैं कि वे शो छोड़कर भागे थे. सलमान राहुल को याद दिलाते हैं कि उन्होंने कहा था कि अगर अली नहीं जाता तो वे भी शो में बने रहते.
अब राहुल जरूर सलमान के इस तर्क को सही नहीं मानते, लेकिन सलमान उन्हें स्पष्ट कह देते हैं कि इस मुद्दे पर किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता है.
सलमान का ये अंदाज देख राहुल गुस्से में पूछते हैं- मुझे इस शो में वापस क्यों लाया गया? इस पर सलमान खान की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब आता है. उनकी नजरों में वे अपनी मर्जी से आए हैं.
. @BeingSalmanKhan aur @rahulvaidya23 ke beech badha tanaav, ghar se jaane ki baat par.
— ColorsTV (@ColorsTV) December 26, 2020
Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje, #Colors par.
Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14@PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/64fsj0t0dr
सलमान कहते हैं- आपके पैर पड़कर लाएं हैं क्या, नहीं आना तो नहीं आते. एक्टर का ये गुस्सा देख राहुल भी ज्यादा कुछ नहीं कह पाए. वे बस सलमान से ऐसा ना बोलने की अपील करते रहे.