scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राखी की हरकतों को सलमान ने बताया 'एंटरटेनमेंट', अभिनव बोले- शो छोड़ना चाहता हूं

राखी
  • 1/8


बिग बॉस 14 में एक्ट्रेस राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग जरूर दिया गया है, लेकिन उनकी हरकतें अब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करवा रही हैं. अभिनव संग उनकी मस्ती अब चीप लगने लगी है.
 

राखी
  • 2/8

रुबीना दिलैक भी इस मुद्दे को कई बार उठा चुकी हैं. घर के दूसरे सदस्य भी इस बात से सहमत नजर आ रहे हैं. लेकिन होस्ट सलमान खान टस से मस नहीं हो रहे.

सलमान
  • 3/8

उन्होंने एक बार फिर राखी सावंत को डिफेंड किया है. उन्होंने राखी की हरकतों को एंटरटेनमेंट बता दिया है. वे घरवालों से भी सवाल पूछ रहे हैं कि घर में राखी  के एंटरटेनमेंट से किसको फायदा होता है.

Advertisement
अभिनव
  • 4/8

इस सवाल पर जब रुबीना पूरा घर कह देती हैं, तब सलमान टोकते हुए कहते हैं कि पूरा घर नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ अभिनव शुक्ला. सलमान की नजरों में राखी की वजह से अभिनव दिख रहे हैं.

अभिनव
  • 5/8

लेकिन खुद अभिनव, सलमान से सहमत नजर नहीं आते. वे हाथ जोड़कर कह देते हैं कि उन्हें ऐसा कोई फायदा नहीं चाहिए. लेकिन सलमन को अभिनव का अंदाज रास नहीं आता और वे इसे कोई मुद्दा बनाने से मना कर देते हैं.

अभिनव
  • 6/8

सलमान का ये रवैया अभिनव को नाराज कर देता है और वे घर से जाने की बात कह देते हैं. उन्हें ये सहन नहीं हो पाता कि सलमान ने फिर राखी का बचाव किया है और उन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

सलमान
  • 7/8

अब वैसे अभिनव का नाराज होना लाजिमी लग रहा है क्योंकि पहले राखी ने अपने पूरे बदन पर उनका नाम लिख लिया था, वहीं बाद में एक टास्क के दौरान उनका पजामा खींचने की भी कोशिश की.

राखी
  • 8/8

इसी वजह से जब अभिनव,सलमान से नाराज नजर आते हैं, तब रुबीना उन्हें संभालने की कोशिश करती हैं. वीकेंड का वार पर इस मु्द्दे के बारे में और विस्तार से पता चल जाएगा.

Advertisement
Advertisement