बिग बॉस 14 में ये कई बार देखा गया है कि सलमान खान ने राखी का दिल खोलकर सपोर्ट किया है. उनकी गलतियों पर भी कई बार पर्दा डाला गया है. घरवालों के तानों से बचाने का काम भी हुआ है.
लेकिन अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस समय सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में सलमान खान खुलकर राखी का बचाव कर रहे हैं.
सलमान की नजरों में अभिनव संग राखी की हरकतें सिर्फ मजाक हैं और इसे एक बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जा सकता है. सलमान के इस रवैये से अभिनव तो नाराज हैं ही, इसके अलावा दर्शक भी गुस्सा हो गए हैं.
मेकर्स की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं. कहा जाने लगा है कि मेकर्स एंटरटेनमेंट और चीपनेस के बीच फर्क नहीं कर पा रहे हैं. होस्ट सलमान पर भी कई तरह के सवाल दागे जा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है- सलमान खान तो राखी को डांट ही नहीं रहे हैं. माना की वाइर्ल्ड कार्ड एंट्री की वजह से टीआरपी बढ़ी है. लेकिन हर हफ्ते रुबीना-अभिनव गलत नहीं होते हैं. अभिनव को हक है मना करने का अगर उन्हें राखी संग ठीक नहीं लगता.
U guys... Salman fir bhi daante nhi h rakhi (*JI*) ko ...mana wild card entries ne show ki TRP badhai h ...lekin hr hafte glti rubina amd Abhinav ki nahi hoti h ... Abhinav have the right to deny if don't like the way rakhi is doing with him..and in promo it was like
— ᴮᴱRaspi⁷ AbTsY (@BtsRaspi271020) January 29, 2021
दूसरे यूजर लिखते हैं- क्या सलमान खान को सही में ये लगता है कि राखी की वजह से अभिनव को अटेंशन मिल रही है. टीआरपी के लिए कुछ भी करेंगे. नहीं देखना आपका शो.
He is getting attention like seriously ?????..if he would have loved to go that way..he would have from the beginning...he has the right to deny..U guys can do anything for TRP🙏.. Maff kro agli baar se tumhara show apne pass rkho..hme nhi dekhna..
— ᴮᴱRaspi⁷ AbTsY (@BtsRaspi271020) January 29, 2021
वहीं कुछ लोगों ने तो सीधे चैनल पर उंगली उठा दी है. कहा जा रहा है कि अगर लड़कियों के साथ बदसलूकी शुरू हुई, उस समय भी क्या ऐसे ही सपोर्ट किया जाएगा.
Since Rubina and Abhinav are persons with dignity, they have shown their class.. and what are u guys @ColorsTV doing..supporting the culprit not the victim..kal kisi ladki se koi badtameezi karoge tab bhi aisa support karoge.. men too deserves respect
— Liya (@LiyaVarghese3) January 30, 2021
ये सीजन में पहली बार है जब राखी सावंत को सोशल मीडिया पर इस अंदाज में ट्रोल किया जा रहा है, वहीं सलमान को भी उनकी वजह से काफी कुछ सुनना पड़ रहा है.
मेकर्स पर सवाल तो हर सीजन में उठते हैं,लेकिन इस बार सीधे उनकी नीयत पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया गया है. मेकर्स पर चीपनेस प्रमोट करने के आरोप लग रहे हैं.
This man is just #unbelievable 😳. How much he's taking on him but not losing his calm♥️Every #WKW he was targeted by #SK 😏#Kavita pour false allegations on him😡#Sonali now #Rakhi 😡#AbhinavShukla is Mr. Cool of #BiggBoss14.I appreciate his upbringing from bottom of my heart♥️ pic.twitter.com/UsUAAAdznz
— Samie_25 (@AfnanZohra) January 30, 2021
She is always wrong ,I don't like her at all and I think she is shameless woman who just breaks trust and hearts if people, who harasses people and crosses all limits
— Puja (@Puja04216707) January 29, 2021
So wrong
— RUBINÀ DILAIK FC... (@HarshTh32451708) January 29, 2021
And plz is show ka level neeche mt girao!!
Becoming cheaper day by day
अब लोगों का ये गुस्सा क्या मेकर्स को कोई एक्शन लेने पर मजबूर करता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. अभी के लिए अभिनव घर से जाने को तैयार दिख रहे हैं.