scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: अर्शी बोलीं- पता था जिल्लत के लड्डू खिलाएंगे, सलमान खान को आ गया गुस्सा

सलमान
  • 1/7

बिग बॉस 14 में जब से चेलेंजर्स की एंट्री हुई है, गेम का मजा भी दोगुना हुआ है और दर्शकों को मिल रही बोरियत से भी छुटकारा मिला है. अब इस सब के ऊपर वीकेंड का वार ने रोमांच और ज्यादा बढ़ा दिया है.

अर्शी खान
  • 2/7

इस हफ्ते होने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्शी खान की बोलती बंद कर दी है. वे इतने ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अर्शी से बात करने से भी मना कर दिया है.

अर्शी खान
  • 3/7

प्रोमो में दिख रहा है कि अर्शी, सलमान खान पर तंज कसते हुए कहती हैं- मुझे पता था आप आएंगे और मुझे जिल्लत के लड्डू खिलवाकर ही मानेंगे. अर्शी का सिर्फ इतना बोलना ही उन पर भाड़ी पड़ गया.
 

Advertisement
अर्शी खान
  • 4/7

सलमान खान को अर्शी का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उन्होंने अर्शी को खूब खरी-खरी सुना दी. उन्होंने बोला- ऐसे मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. आपको किसी ने कोई हक नहीं दिया है.

सलमान
  • 5/7

वहीं इसके बाद जब अर्शी सफाई देने की कोशिश करती हैं, तो सलमान का पारा और ज्यादा चढ़ जाता है. वे इतने नाराज हो जाते हैं कि अर्शी से बात करने से ही मना कर देते हैं.

रुबीना-अभिनव
  • 6/7

वैसे वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक पर भी गुस्सा फूटेगा. जब से कविता और उनके पति की तरफ से अभिनव को लेकर हैरान कर देने वाली बातें कही गई हैं, घर का माहौल खासा गर्म हो गया है.
 

रुबीना-अभिनव
  • 7/7

लेकिन इस बढ़ते तकरार से सलमान खान भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. वे कहते सुनाई दे रहे हैं- ये खिलवाड़ बनाकर रखा है, गंदा है ये. सलमान का इतना कहना ही बता रहा है कि ये विवाद अब काफी ज्यादा बड़ा बन गया है

Credit- arshikofficial (Instargram)

Advertisement
Advertisement