बिग बॉस 14 में जब से चेलेंजर्स की एंट्री हुई है, गेम का मजा भी दोगुना हुआ है और दर्शकों को मिल रही बोरियत से भी छुटकारा मिला है. अब इस सब के ऊपर वीकेंड का वार ने रोमांच और ज्यादा बढ़ा दिया है.
इस हफ्ते होने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्शी खान की बोलती बंद कर दी है. वे इतने ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अर्शी से बात करने से भी मना कर दिया है.
प्रोमो में दिख रहा है कि अर्शी, सलमान खान पर तंज कसते हुए कहती हैं- मुझे पता था आप आएंगे और मुझे जिल्लत के लड्डू खिलवाकर ही मानेंगे. अर्शी का सिर्फ इतना बोलना ही उन पर भाड़ी पड़ गया.
सलमान खान को अर्शी का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उन्होंने अर्शी को खूब खरी-खरी सुना दी. उन्होंने बोला- ऐसे मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. आपको किसी ने कोई हक नहीं दिया है.
वहीं इसके बाद जब अर्शी सफाई देने की कोशिश करती हैं, तो सलमान का पारा और ज्यादा चढ़ जाता है. वे इतने नाराज हो जाते हैं कि अर्शी से बात करने से ही मना कर देते हैं.
वैसे वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक पर भी गुस्सा फूटेगा. जब से कविता और उनके पति की तरफ से अभिनव को लेकर हैरान कर देने वाली बातें कही गई हैं, घर का माहौल खासा गर्म हो गया है.