scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: राखी का लावनी डांस-सलमान भी थिरके, वीकेंड का वार में हुआ बड़ा धमाल

सलमान
  • 1/7

बिग बॉस के हर सीजन में वीकेंड का वार हमेशा काफी एंटरटेनिंग और मजेदार रहता है. इसकी वजह होती है सलमान खान और उनका मजाकिया अंदाज. सीजन 14 में भी वीकेंड का वार पर काफी धमाल देखने को मिल रहा है.

राखी
  • 2/7

अब इस बार दर्शकों को मनोरंजन की जबरदस्त डोज देने की तैयारी है. आप एक ही एपिसोड में राखी सावंत को भी डांस करते देख लेंगे और सलमान खान भी खुलकर थिरकते दिख जाएंगे.

राखी
  • 3/7

मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है. उस प्रोमो में राखी सावंत गजब का लावनी कर रही हैं. उन्होंने लावनी के लिए ट्रेडिशनल मराठी ड्रेस भी पहन रखी है.
 

Advertisement
सलमान
  • 4/7

राखी का जोरदार लावनी देख सलमान खान भी खुद को नहीं रोक पाते हैं और थिरकने लगते हैं. अभिनव शुक्ला और अली गोनी भी एक-एक कर राखी संग डांस करते हैं.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी
  • 5/7

सलमान खान तो इतने मस्ती वाले मूड में रहते हैं कि वे अपने पुराने गानों पर भी डांस करना शुरू कर देते हैं. उनका ऐसा जोश देख फैन्स भी खुश होने वाले हैं. सोशल मीडिया पर ये प्रोमो वायरल हो चुका है.

सलमान
  • 6/7

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने बिग बॉस में इस अंदाज में डांस किया हो. जब-जब बिग बॉस पर कोई भी सेलेब आया है,सलमान ना सिर्फ उनका स्वागत करते हैं बल्कि उनके साथ डांस भी करते हैं.

राखी
  • 7/7

गेम की बात करें तो रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली इस समय नॉमिनेटेड हैं. रविवार के एपिसोड में पता चल जाएगा कि इस घर में किसका सफर खत्म होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement