बिग बॉस के हर सीजन में वीकेंड का वार हमेशा काफी एंटरटेनिंग और मजेदार रहता है. इसकी वजह होती है सलमान खान और उनका मजाकिया अंदाज. सीजन 14 में भी वीकेंड का वार पर काफी धमाल देखने को मिल रहा है.
अब इस बार दर्शकों को मनोरंजन की जबरदस्त डोज देने की तैयारी है. आप एक ही एपिसोड में राखी सावंत को भी डांस करते देख लेंगे और सलमान खान भी खुलकर थिरकते दिख जाएंगे.
मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है. उस प्रोमो में राखी सावंत गजब का लावनी कर रही हैं. उन्होंने लावनी के लिए ट्रेडिशनल मराठी ड्रेस भी पहन रखी है.
राखी का जोरदार लावनी देख सलमान खान भी खुद को नहीं रोक पाते हैं और थिरकने लगते हैं. अभिनव शुक्ला और अली गोनी भी एक-एक कर राखी संग डांस करते हैं.
सलमान खान तो इतने मस्ती वाले मूड में रहते हैं कि वे अपने पुराने गानों पर भी डांस करना शुरू कर देते हैं. उनका ऐसा जोश देख फैन्स भी खुश होने वाले हैं. सोशल मीडिया पर ये प्रोमो वायरल हो चुका है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने बिग बॉस में इस अंदाज में डांस किया हो. जब-जब बिग बॉस पर कोई भी सेलेब आया है,सलमान ना सिर्फ उनका स्वागत करते हैं बल्कि उनके साथ डांस भी करते हैं.