बिग बॉस 14 में पहली बार सलमान खान को राखी सावंत पर गुस्सा होते हुए देखा गया है. लगातार राखी का सपोर्ट कर रहे सलमान इस बार अलग ही मूड में नजर आए.
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने राखी पर बेहूदगी की सीमाएं लांघने का आरोप लगा दिया. उन्होंने राखी को एंटरटेनमेंट और बेहूदगी के बीच का अंतर बताया और सतर्क रहने की नसीहत दी.
सलमान ने इतना कुछ इसलिए कहा क्योंकि पिछले दिनों राखी सावंत ने अली गोनी से बातचीत के दौरान महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कई सारी डबल मीनिंग बातें कही थीं.
उस समय अली ने भी राखी के उस रवैये पर आपत्ति जाहिर की थी और कहा था कि वे इस मुद्दे को सलमान के सामने उठाएंगे. अब वीकेंड का वार पर अली ने वैसा ही किया और सलमान ने राखी की बैंड बजाई.
जब राखी ने अपने बयान पर सफाई पेश करने की कोशिश की, तब सलमान खान ने दो दूक कह दिया कि स्पष्टीकरण नहीं चाहिए बल्कि गलती पर सुधार चाहिए.
सलमान ने राखी को चेताते हुए कहा कि उन्होंने एंटरटेनमेंट की लक्ष्मण रेखा क्रास कर दी है और अब उनकी हरकतें चीप लगने लगी हैं. सलमान का इतना कहते ही राखी ने माफी मांगनी शुरू कर दी.
वहीं सलमान ने गुस्से में राखी को चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया वे भविष्य में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. सलमान के इस अंदाज से एक तरफ अली खुश नजर आए तो वहीं राखी को काफी बुरा लगा.