बिग बॉस 14 से जब सभी प्रशंसकों की उम्मीदें खत्म होने लगी थीं उस दौरान शो में राखी सावंत ने चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री ली. उनके बिग बॉस के घर में दाखिल होने के बाद से ही शो को लेकर लोगों की रोचकता बढ़ती नजर आई और राखी के सपोर्ट में कई सारे लोग नजर आए. वक्त-वक्त पर जाने-अनजाने घरवालों ने भी मौके-बेमौके राखी की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाया. खुद वीकेंड का वार में कई दफा सलमान खान भी इस बात से इत्तेफाक रखते नजर आए. आइए जानते हैं बिग बॉस 14 में किन वजहों से राखी सावंत बन गई हैं सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन.
कश्मीरा संग फाइट-
राखी सावंत ने शो में अपना सबसे पहला निशाना कश्मीरा शाह को बनाया. कश्मीरा भी राखी के साथ ही चैलेंजर्स बनकर आई थीं. दोनों की शुरुआत में काफी अच्छी दोस्ती भी थी. मगर बाद में दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली. राखी इस दौरान कश्मीरा पर भारी पड़ती नजर आईं. यहीं से राखी ने घर के अंदर अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया.
असभ्य भाषा-
इसमें कोई दोराय नहीं है कि बिग बॉस के घर के अंदर खूब गाली गलौच तो होती ही है मगर मान-मर्यादा को दरकिनार कर कभी-कभी कंटेस्टेंट जुबानी जंग में कई सारी ऐसी बातें बोल जाते हैं जो शायद सही नहीं होतीं. अब मारपीट का तो ऑप्शन वैसे भी घर में नहीं है तो कंटेस्टेंट अपशब्दों के तीर एक दूसरे पर छोड़ते नजर आते हैं. राखी सावंत ने भी कई दफा घर के अंदर ऐसी-ऐसी बातें बोलीं जो पब्लिकली नहीं बोलनी चाहिए. घर में दाखिल होते ही वे अर्शी खान पर भड़की नजर आई थीं. वे सस्ती चुड़ैल जैसे शब्दों का प्रयोग अर्शी के लिए करती नजर आईं. इसके अलावा राखी ने अर्शी की बॉडी टाइप का भी मजाक उड़ाया जिसके बाद बात काफी बिगड़ गई.
खोले खुद के राज-
राखी सावंत बिग बॉस 14 में घर के अंदर काफी बेबाक नजर आईं. उन्होंने इस दौरान अपनी निजि जीवन से जुड़े कई सारे खुलासे किए. उन्होंने जैस्मीन भसीन से लड़ाई के दौरान अपने नोज ट्रान्सप्लान्ट के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब वे यंग थीं तब पैसे के लिए एक शख्स द्वारा उनका शोषण किया गया था. बिग बॉस ने भी उन्हें चेताया था और कहा था कि उन्हें ये सब कुछ ऑन एयर नहीं बोलना चाहिए. इसके अलावा पहली बार राखी ने रितेश संग अपनी शादी के बारे में खुल कर बात की जिसे उन्होंने काफी समय से एक मिस्ट्री बना कर रखा था.
अभिनव शुक्ला संग प्यार-
राखी सावंत ने तब सभी को शॉक कर दिया जब वे सीजन 14 में सबसे ताकतवर बॉन्डिंग और अपनी इस ताकतवर बॉन्डिंग से सभी को धूल चटाने वाले अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के बीच में आ गईं. राखी ने सबके सामने अभिनव संग प्यार का इजहार किया. राखी ने रुबीना की नजरों के सामने अभिनव के करीब आने की कोशिश की. अभिनव ने माहौल को देखते हुए गेम में राखी का बखूबी इस्तेमाल किया और पर्सनल फ्रंट पर उनसे उचित दूरी बना कर रखी. राखी को प्यार में धोका मिला और हर दिन वो इसका जिक्र करना नहीं भूलतीं.
अजीब हरकतों से पाया लोगों का आकर्षण
राखी सावंत को तो ऐसे भी एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम कहा जाता है. उनका करियर बहुत बड़ा रहा है और निसंदेह ही वे एक बड़ा नाम हैं. मगर यूं भी सोशल मीडिया पर वे किसी ना किसी वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती नजर आती हैं. ऐसा ही कुछ वे बिग बॉस के घर के अंदर भी करती नजर आ रही हैं. कभी वे जूली नाम की चुड़ैल बनकर सभी को डराने लग जाती हैं तो कभी वे राहुल महाजन की धोती फाड़ देती हैं. कभी वे अभिनव शुक्ला का नाड़ा खोलने लग जाती हैं. राखी अटेंशन पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाती हैं.
चाहें जो भी हो, इसमें कोई दोराय नहीं है कि राखी सावंत बिग बॉस सीजन 14 में ट्रॉफी की मजबूत दावेदार बनती नजर आ रही हैं. उनके साथ भारी मात्रा में लोगों का समर्थन भी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि उनके आगे का गेम कैसा रहता है और वे अंत तक लोगों का दिल जीत पाने में कामियाब होती हैं या नहीं.