scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राधे मां से पहले बिग बॉस में आ चुके हैं ये संन्यासी बाबा, झगड़े-विवादों की हुई थीं हदें पार

राधे मां
  • 1/8

बिग बॉस और विवादों का पुराना नाता रहा है. इस रियलिटी शो ने कई ऐसे कंटेस्टेंट देखे हैं जिन्होंने अपनी हरकतों से ऐसे विवाद खड़े किए हैं कि कई मौकों पर तो मेकर्स के लिए भी मुसीबत खड़ी हुई है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में कई बाबा भी आए हैं. इस बार राधे मां को बुलाया गया है जो खुद को कई बार भगवान बता चुकी हैं.

राधे मां
  • 2/8

अब राधे मां के बिग बॉस में आने से बज काफी बढ़ गया है. उनके आने से कौन-कौन से बवाल खड़े होते हैं, वो देखने का हर कोई बेसब्री से इंतजार करेगा. लेकिन राधे मां से पहले एक ऐसे बाबा थे जिन्होंने इस शो में अपनी हरकतों से खूब बवाल काटा था.

स्वामी ओम
  • 3/8

हम बात कर रहे हैं स्वामी ओम की जो बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आए थे. स्वामी ओम तो वैसे शो पर आने से पहले ही काफी सुर्खियों में थे. वे दावा करते थे कि वे भविष्य देख सकते हैं.

Advertisement
स्वामी ओम
  • 4/8

अब यहां तक तो ठीक था, लेकिन स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर में ऐसी हरकत की थी जिस वजह से पूरा देश हैरान रह गया था. खुद को बाबा कहने वाले स्वामी ओम ने शो में एक टास्क के दौरान बानी जे और रोहन पर अपना यूरिन फेंका था.
 

स्वामी ओम
  • 5/8

स्वामी ने ये हरकत कैप्टेंसी टास्क के दौरान की थी. उनकी इस हरकत के बाद बिग बॉस की तरफ से कड़ा एक्शन लिया गया था. उन्हें तत्काल प्रभाव से शो से बाहर कर दिया गया था.

स्वामी ओम
  • 6/8

बिग बॉस के उस सीजन में स्वामी ओम लगातार खुद को एक विक्टिम की तरह दिखाते थे. वे हमेशा दिखाने की कोशिश करते थे कि उन्हें हर कोई परेशान करता है. लेकिन असल में उनकी हरकते ऐसी रही थीं कि सभी उनसें दूरी बनाते थे.

स्वामी ओम
  • 7/8

उस सीजन में ऐसे कई मौके आए थे जब स्वामी ओम ने महिलाओं के खिलाफ घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब गाली तो हर कंटेस्टेंट एक दूसरे को दिया करता है, लेकिन स्वामी ओम ने तो अपनी मानसिकता पूरे देश के सामने रख दी थी.

स्वामी ओम
  • 8/8

बिग बॉस 10 में तो कई मौके ऐसे भी आए थे जब स्वामी ओम ने दूसरे कंटेस्टेंट संग हाथापाई की थी. ऐसा शायद ही कोई हफ्ता होता था जब सलमान खान ने उन्हें लताड़ा ना हो.

Advertisement
Advertisement