scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस की बादशाह बनेंगी रुबीना? अब तक इन 6 एक्ट्रेस ने जीता है खिताब

रुबीना दिलैक
  • 1/8

बिग बॉस 14 का फिनाले चंद दिनों में है और सभी बस ये जानने को बेकरार हैं कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी किसके पास जाएगी. कई जगहों पर ये अफवाहें चल रही हैं कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक होंगी. अगर ऐसा होता है तो वे बिग बॉस के इतिहास में ये कारनामा करने वाली सातवीं एक्ट्रेस बन जाएंगी. इससे पहले 6 एक्ट्रेसेस ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर अपनी धाक जमाई है. आइए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के इतिहास में इससे पहले किन एक्ट्रेस ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया है.

श्वेता तिवारी
  • 2/8

श्वेता तिवारी- कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने साल 2010 में सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया था. वे बिग बॉस का खिताब जीतने वाली पहली महिला थीं. श्वेता तिवारी की फैन फॉलोइंग देशभर में तगड़ी है.

जुही परमार
  • 3/8

जूही परमार- कुमकुम फेम एक्ट्रेस जुही परमार की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में सीजन 5 का खिताब जीता था. उन्होंने एक करोड़ रुपए की इनामी राशी अपने नाम की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी थी. आज वे अपना खुद का यूट्यूब जैनल चलाती हैं.

Advertisement
उर्वशी ढोलकिया
  • 4/8


उर्वशी ढोलकिया- कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने साल 2012 में सीजन 6 का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने 50 लाख रुपए जीते थे. उर्वशी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

गौहर खान
  • 5/8

गौहर खान- एक्ट्रेस गौहर खान ने साल 2013 में सीजन 7 का खिताब जीता. वे बिग बॉस का खिताब अपने नाम करने वाली लगातार चौथी महिला थीं. गौहर खान टीवी इंडस्ट्री के साथ ही कई सारी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. गेम के दौरान भी उनकी पकड़ मजबूत थी और शुरू से ही उन्हें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था.

शिल्पा शिंदे
  • 6/8

शिल्पा शिंदे- भाबी जी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे ने सीजन 11 जीतने के साथ ही शो में अपने गेम से सभी का दिल भी जीता था. फिलहाल उनका रुझान राजनीति की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है.

दीपिका कक्कड़
  • 7/8

दीपिका कक्कड़- ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अगले ही साल सीजन 12 में बिग बॉस 12 का खिताब जीतकर दबदबा बना दिया. हर तरफ उनकी प्रशंसा की गई. उन्हें शो में अच्छा कम्पिटीशन मिला और मुकाबला बेहद रोचक रहा.

राखी सावंत
  • 8/8

ये कहना अभी जल्दी होगी कि रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर हैं. कुछ दिन पहले गूगल ने रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 का विनर घोषित कर दिया जिसके बाद से ही लोगों को ऐसा कन्फर्म लग रहा है कि रुबीना दिलैक ही बिग बॉस 14 की विनर हैं. रुबीना पहले दिन से ही शो में हैं और उन्होंने घरवालों को जबरदस्त टक्कर दी है.

मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि राखी सावंत ने भी बिग बॉस 14 के घर में फैन्स को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राखी सावंत की भी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और 21 तारीख को घोषणा किए जाने तक तो इसपर संशय रहेगा ही कि इस सीजन बिग बॉस 14 का खिताब किसने नाम होने जा रहा.

Advertisement
Advertisement