बिग बॉस के घर में जाने वाले कंटेस्टेंट्स की जिंदगी के बारे में जानने के लिए फैन्स को हमेशा से दिलचस्पी रही है. शो में जाने वाले हर सेलेब्रिटी के पर्दे के पीछे के रूप को देखने और उनके बारे में और ज्यादा जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. ऐसे में बिग बॉस भी फैन्स को कभी निराश नहीं करते. आज हम आपको बता रहे हैं उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जिनके बिग बॉस के घर में जाने के बाद खुले बड़े राज.
अरहान खान को लेकर सलमान खान ने शो में ये खुलासा किया था कि अरहान पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है. इस बात से घरवालों संग बग बॉस के फैन्स को भी बड़ा झटका लगा था. उस समय रश्मि ने ये कुबूला था कि उन्हें अरहान ही शादी के बारे में पता है लेकिन बच्चे के बारे में नहीं पता था. हालांकि बाद में दोनों का विवाद काफी बढ़ गया था
वहीं रश्मि देसाई के अरहान खान संग अफेयर का खुलासा भी बिग बॉस के घर में ही हुआ था. इससे पहले रश्मि को सिंगल माना जाता था. हालांकि उनके और अरहान के रिश्ते में होने की बातें सामने आई थीं, जो घर में पक्की हो गईं. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला संग भी रश्मि देसाई के अफेयर का खुलासा हुआ था. दोनों की लड़ाई में सिद्धार्थ ने बोला था, "पीछे आती है खुद..गोवा तक पहुंच गई थी."
हिना खान ने बिग बॉस के घर में रॉकी जयसवाल संग अपने अफेयर पर मुहर लगाई थी. लंबे समय से रॉकी और हिना के रिश्ते में होने के चर्चे थे, लेकिन इस बात की पुष्टि तब हुई जब रॉकी अपने प्यार का इजहार करने के लिए बिग बॉस के घर पहुंचे थे और उन्होंने बेहद रोमांटिक अंदाज में हिना खान को प्रोपोज किया था.
पारस छाबड़ा को लेकर भी कई बड़ी बातें बिग बॉस के घर में सामने आई थीं. उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा संग उनका रिश्ता, आकांक्षा पुरी का पारस के कपड़ों के लिए पैसे भरना, पारस का गंजा होना. इन सभी के अलावा परस से ब्रेकअप के बाद भी आकांक्षा ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी.
बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली पहले दिन से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब निक्की ने बताया है कि वह सिंगर राहुल वैद्य को काफी समय से जानती हैं. निक्की ने राहुल के उनके प्रति रुखे बिहेवियर को लेकर बात की. इसमें उन्होंने कहा, 'राहुल मुझे वॉइस नोट्स, मैसेज और गाने रिकॉर्ड करके भेजता था. वो दिल का इमोजी बनाकर जवाब देता था. निक्की ने बताया कि राहुल उन्हें पहले से जानते हैं.'
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच बिग बॉस के घर में जितनी लड़ाईयाँ हुई हैं, उतनी शायद ही किसी और ने की हो. शिल्पा ने विकास पर उनके शो से निकलवाने और टीवी इंडस्ट्री से बैन करवाने जैसे बड़े इल्जाम लगाए थे. इतना ही नहीं शिल्पा ने विकास को टीवी माफिया तक बता दिया था. उन्होंने कहा था कि विकास ने उन्हें बिग बॉस में आने से रोकने के लिए उनके खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल कर दिया था.
सिद्धार्थ शुक्ला ए बिग बॉस के घर में आने के बाद उनके अफेयर के खूब खुलासे हुए थे. सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के रिश्ते, शेफाली जरीवाला से उनका अफेयर और आरती सिंह के साथ उनका रिश्ता इस शो के जरिए जनता के सामने आया था. इसके अलावा शिल्पा शिंदे ने भी सिद्धार्थ संग अपने अफेयर की बात कही थी. उन्होंने सिद्धार्थ को बुरा-भला भी सुनाया था.
विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर में आकर खुलासा किया था कि असीम रियाज की घर के बाहर एक गर्लफ्रेंड है. श्रुति तुली नाम की लड़की के साथ असीम का रिश्ता बताया गया था. लेकिन बाद में असीम, श्रुति और असीम के भाई उमर रियाज ने इसपर सफाई देकर विकास की बात को झुठला दिया था.
बिग बॉस 14 में आई सारा गुरपाल के नाम विवाद खड़ा हो गया है. पंजाबी इंडस्ट्री से बिग बॉस के घर में आई सारा गुरपाल को एक पंजाबी सिंगर ने अपनी पत्नी बता दिया है. पंजाबी सिंगर का दावा है कि उसने सारा से साल 2014 में शादी की थी. उसने कहा, 'मैं बस ये साबित करना चाहता हूं कि मैंने सारा से शादी की थी और वो दुनिया से झूठ बोल रही है कि वो सिंगल हैं.' सिंगर तुषार कुमार ने अपने मैरिज सर्टिफिकेट और सारा संग खिंची फोटोज को दिखाते हुए दावा किया है कि वो और सारा पति-पत्नी हैं.