बिग बॉस 14 में मेंकर्स लगातार घरवालों की संख्या बढ़ाने पर जोर देते दिख रहे हैं. टीआरपी लाने के मामले में फेल रहा देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो अब अलग-अलग तिगड़म लगा रहा है.
इसी कड़ी में मेकर्स अलगे हफ्ते से घर में घरवालों के सपोर्टर्स को लाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अली के लिए जैस्मिन और अभिनव के लिए राहुल महाजन फाइनल हो गए हैं.
अब कहा जा रहा है कि विकास गुप्ता को भी अपना कनेक्शन मिल गया है. सीजन 13 में सफल गेम दिखाने वालीं शेफाली बग्गा को सीजन 14 में भी बुलाने की तैयारी है.
खबरें हैं कि वे भी फैमिली वीक में विकास गुप्ता की सपोर्टर बन एंट्री ले सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो ये विकास के लिए काफी राहत की खबर रहेगी. इस सयम विकास निजी मुद्दों की वजह से काफी परेशान चल रहे हैं.
शेफाली की बात करें तो सीजन 13 में उन्होंने लंबा सफर तय किया था. फाइनल से कुछ हफ्ते पहले कम वोट्स की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ गया था. लेकिन उनके गेम ने दर्शकों का ध्यान खींचा था.
ऐसे में अब मेकर्स शेफाली को गेम का हिस्सा बना इसे और इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अब वे इस प्रयास में कितने सफल रहते हैं, ये आने वाला वक्त ही तय करेगा.