scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पंजाबी मुंडे शहजाद देओल जल्द करेंगे शादी, जैस्मिन ने ढूंढ निकाली है उनकी ड्रीम गर्ल!

शहजाद देओल
  • 1/7

बिग बॉस 14 से बाहर हो चुके शहजाद देओल इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वे इस घर से जरूर बाहर हो गए हैं, लेकिन उनका गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. वे अपने एविक्शन को फेयर नहीं मानते हैं. उनकी नजरों में ये जनता का फैसला नहीं है.
 

शहजाद देओल
  • 2/7

लेकिन इस फेयर-अनफेयर की लड़ाई के बीच शहजाद देओल की शादी की खबरें आने लगी हैं. जी हां, खुद शहजाद ने एक न्यूज पोर्टल को बताया है कि वे जल्द शादी कर सकते हैं.

शहजाद देओल
  • 3/7

शहजाद के मुताबिक एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने उनके लिए एक लड़की देखी है. इस बारे में वे कहते हैं- जैस्मिन मेरी बहन की तरह हैं. उसने मेरी शादी के लिए एक रिश्ता भी ढूंढ लिया है.

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/7

हैरानी की बात है ये है कि जिस लड़की के बारे में शहजाद बता रहे हैं वो जैस्मिन की ही कजिन हैं. इस बारे में वे बताते हैं- जिस लड़की की जैस्मिन बात कर रही हैं वो राजस्थान की हैं.

जैस्मिन भसीन
  • 5/7

अब मालूम हो कि बिग बॉस के घर में जैस्मिन और शहजाद की बढ़िया केमिस्ट्री देखने को मिली थी. शहजाद ने घर में जैस्मिन के अलावा सारा गुरपाल संग भी बेहतरीन बॉन्डिंग कर ली थी.

शहजाद देओल
  • 6/7

लेकिन क्योंकि अब वे बाहर हो चुके हैं, इसलिए वे सभी पर खुलकर निशाना साध रहे हैं. शहजाद हर किसी को इंटरव्यू में यही बता रहे हैं कि इस शो के लिए जान कुमार सानू मिसफिट हैं.

शहजाद देओल
  • 7/7

शहजाद के मुताबिक जान वैसे तो अच्छे इंसान हैं. वे काफी सच्चे भी हैं. लेकिन जिस नेचर का ये गेम है उसे देखते हुए जान ठीक से नहीं खेल पा रहे हैं. वे ये भी मानते हैं कि उनकी जगह जान कुमार को ही घर से बाहर होना चाहिए था.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement