तूफानी सीनियर्स- सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बिग बॉस 14 में खूब लाइम लाइट बटोर रहे हैं. वो घर में रूल कर रहे हैं. उनके हाथ में कई सारी पावर्स हैं. शो में तीनों काफी मस्ती भी कर रहे हैं.
हिना, गौहर और सिद्धार्थ के बीच अच्छी दोस्ती भी देखने को मिल रही है. सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला का बार फिर फ्लर्टी साइड देखने को मिला.
गौहर खान सिद्धार्थ शुक्ला से चाय के लिए पूछती हैं, तो सिद्धार्थ शुक्ला थोड़ा फर्ल्ट करते नजर आते हैं. वो कहते हैं कि आप चाय लेकर आएंगी, खाना लाके देंगी तो मुझे आपसे प्यार हो जाएगा फिर.
इस दौरान हिना खान भी होती हैं. वो सिद्धार्थ की ये बात सुनकर काफी हंसती हैं और कहती हैं कि गौहर तुम्हें भाव नहीं देगी. तुम गौहर की लिस्ट में ही नहीं हो.
इसके बाद सिद्धार्थ गौहर को सोशल मीडिया की याद दिलाते हैं जहां गौहर सिद्धार्थ बारे में कुछ अच्छा नहीं लिखती हैं.
इसके अलावा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ सोफे पर लेटे हैं. और गौहर उन्हें पीठ पर मसाज दे रही हैं. गौहर के मसाज के बदले सिद्धार्थ उनकी तारीफ करते हैं.
Gauahar giving massage to sidharth in return sid is doing her tareef..😂😂
— Aashi❣️❣️ (@SidNaaz__shine) October 8, 2020
Dosti ho rhi hai...😁😁😂#SidharhShukla #SidNaaz pic.twitter.com/rr5UaKUYWb
सिद्धार्थ कहते हैं- गौहर बेस्ट विनर, बिस बॉस सीजन 7 बेस्ट सीजन था. गौहर बेस्ट इंसान हैं. वो बहुत अच्छी हैं. इस सब पर गौहर खान खूब हंसती हैं.