scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: गौहर संग सिद्धार्थ का फ्लर्ट, हिना बोलीं- तुम उसकी लिस्ट में भी नहीं हो

गौहर खान
  • 1/8

तूफानी सीनियर्स- सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बिग बॉस 14 में खूब लाइम लाइट बटोर रहे हैं. वो घर में रूल कर रहे हैं. उनके हाथ में कई सारी पावर्स हैं. शो में तीनों काफी मस्ती भी कर रहे हैं. 

गौहर खान
  • 2/8

हिना, गौहर और सिद्धार्थ के बीच अच्छी दोस्ती भी देखने को मिल रही है. सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला का बार फिर फ्लर्टी साइड देखने को मिला.

गौहर खान
  • 3/8

गौहर खान सिद्धार्थ शुक्ला से चाय के लिए पूछती हैं, तो सिद्धार्थ शुक्ला थोड़ा फर्ल्ट करते नजर आते हैं. वो कहते हैं कि आप चाय लेकर आएंगी, खाना लाके देंगी तो मुझे आपसे प्यार हो जाएगा फिर. 

Advertisement
हिना खान
  • 4/8

इस दौरान हिना खान भी होती हैं. वो सिद्धार्थ की ये बात सुनकर काफी हंसती हैं और कहती हैं कि गौहर तुम्हें भाव नहीं देगी. तुम गौहर की लिस्ट में ही नहीं हो.

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 5/8


इसके बाद सिद्धार्थ गौहर को सोशल मीडिया की याद दिलाते हैं जहां गौहर सिद्धार्थ बारे में कुछ अच्छा नहीं लिखती हैं.
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/8

इसके अलावा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ सोफे पर लेटे हैं. और गौहर उन्हें पीठ पर मसाज दे रही हैं. गौहर के मसाज के बदले सिद्धार्थ उनकी तारीफ करते हैं.
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 7/8

सिद्धार्थ कहते हैं- गौहर बेस्ट विनर, बिस बॉस सीजन 7 बेस्ट सीजन था. गौहर बेस्ट इंसान हैं. वो बहुत अच्छी हैं. इस सब पर गौहर खान खूब हंसती हैं.
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 8/8

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का फ्लर्टी नेचर अक्सर देखने को मिलता है. बिग बॉस 13 में भी वो देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई एक्ट्रेसेज के साथ फ्लर्ट करते नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement