बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री आने वालीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का अब राउडी अंदाज दिखने लगा है. लोगों को डरा-धमकाने वालीं सोनाली ने अब खाना फेंकना भी शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वायरल है जहां पर रोटी को लेकर घर में फिर संग्राम हो गया है. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सोनाली ने गुस्से में अपना खाना भी डस्टबिन में फेंक दिया है.
अब मालू्म हो कि इस समय घर पर बिग बॉस की तरफ से सिर्फ सीमित राशन ही दिया गया है. घर के नियमों को लगातार तोड़ने की वजह से सभी कंटेस्टेंट को सजा मिली हुई है. ऐसे में टास्क कर राशन जीतने का मौका मिल रहा है.
ऐसे में अर्शी खान ने सोनाली को नाश्ते के वक्त ये बात समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस समय घर में सिर्फ सीमित राशन ही है. लेकिन अर्शी का बोलने का अंदाज सोनाली को रास नहीं आया.
उन्होंने सीधे अर्शी को चेतावनी दे डाली. सोनाली ने कह दिया कि उन्हें कौन रोकेगा. ये सुन अर्शी को खासा बुरा लगा और उन्होंने सोनाली के खाने पर कमेंट कर दिया.
प्रोमो में अर्शी कहती सुनाई दे रही हैं- इन्हें राखी का परांठा दे दिया, मैंने कहा मेरा ले लो, चार परांठे दे दिए, और बोलो. अब क्योंकि अर्शी ने सोनाली का खाना गिना, इस वजह से नेता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया.
सोनाली ने अपना नाश्ता डस्टबिन में जाकर फेंक दिया. इस बारे में जब अर्शी ने रुबीना और निक्की को बताया, तब घर में बड़े हंगामे का आगाज हो गया. रुबीना ने सोनाली को अच्छे से लताड़ लगाई.
रुबीना ने तल्ख अंदाज में कहा- इनका वीआईपी नेचर है, इन्हें बस एडजस्ट करना पड़ रहा है, अन्न का अपमान करना है तो अपने घर पर कीजिए. वहीं निक्की तंबोली भी इस मुद्दे को लेकर सोनाली पर हमलावर दिखीं.
निक्की ने सोनाली को बेवकूफ और बेशर्म करार दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब दूसरे घरवालों को खाना नहीं मिल रहा, ऐसे समय में वे वेस्ट करने में लगी हुई हैं.