scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'रिप्लेस' वाली खबरों के बीच विकास ने तोड़ी चुप्पी, देवोलीना पर कहा ये

विकास
  • 1/7

बिग बॉस सीजन 14 में कई बार सीन पलटता दिख गया है. गेस्ट हाउस बन चुका है ये घर अब तक कई कंटेस्टेंट की एंट्री करवा चुका है. कई ऐसे भी रहे हैं जिन्हें शो के बीच में ही छोड़ना पड़ गया.
 

देवोलीना
  • 2/7

विकास गुप्ता की बात करें तो वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. घर में उनका होना या ना होना एक समान ही रहा. अब जब उन्हें घर से बाहर कर दिया गया है,तब ऐसे कयास लग रहे हैं कि देवोलीना को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जाएगा.

देवोलीना
  • 3/7

इस खबर ने जोर इसलिए भी पकड़ा क्योंकि देवोलीना को किसी होटल में क्वारंटीन कर रखा गया. इस वजह से कहा जाने लगा कि देवोलीना एक बार फिर सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.

Advertisement
विकास
  • 4/7


लेकिन अब पहली बार विकास गुप्ता ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि यह सब सच नहीं है. ट्वीट कर विकास की टीम ने कहा है- रश्मि और देवोलीना में से कोई भी विकास को रिप्लेस नहीं करने वाला है.

विकास
  • 5/7

आगे लिखा है- देवोलीना को शुभकामनाएं अगर वे फिर बिग बॉस में एंट्री लेने वाली हैं. रश्मि तो शूट से उसी दिन निकल पड़ी थीं जब उन्हें विकास से मिलने आना था.

विकास
  • 6/7

अब जब विकास की टीम की तरफ से तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया गया है, ऐसे में अब सभी यहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विकास खुद दोबारा घर में एंट्री ले सकते हैं.
 

देवोलीना
  • 7/7

वैसे मालूम हो कि पिछले सीजन में देवोलीना को रिप्लेस करते हुए विकास गुप्ता ने गेम खेला था. उस समय क्योंकि देवोलीना की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए विकास ने दोस्ती निभाते हुए उनकी जगह खेलने का फैसला लिया था.

Photo Credit- Devoleena and Vikas Instagram

Advertisement
Advertisement