बिग बॉस के घर में कई ऐसे रिश्ते भी बनते दिख जाते हैं जो शो के बाद भी जारी रहते हैं और वो बॉन्डिंग लगातार मजबूत होती रहती है. अब ये रिश्ता बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाला भी हो सकता है और भाई-बहन वाला भी.
बिग बॉस के सीजन 14 में विकास गुप्ता और राखी सावंत के बीच अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. एक तरफ विकास अगर राखी को अपनी छोटी बहन की तरह ट्रीट कर रहे हैं तो वहीं राखी भी विकास को अपना भाई मानने लगी हैं.
भाई-बहन की इस जोड़ी को दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. दोनों की साथ में मस्ती से लेकर कहा सुनी तक, सबकुछ पसंद किया जा रहा है. अब विकास ने अपनी बहन को बड़ा सरप्राइज दे दिया है.
सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल है. प्रोमो में दिख रहा है विकास ने राखी को एक खास गिफ्ट दिया है. गिफ्ट भी कोई साधाराण नहीं, बल्कि ज्वेलरी से भरा हुआ एक डब्बा.
अब मालूम हो कि इस सीजन में कई मौकों पर राखी को ये शिकायत करते हुए देखा गया है कि उनके पास अच्छी ज्वेलरी नहीं हैं. उनके मुताबिक इस वजह से वे खुद को छोटा और अपमानित होता हुआ समझती हैं.
विकास ने इसी वजह से राखी की इस कमी को दूर किया और उन्हें इतनी सारी ज्वेलरी गिफ्ट के रूप में दे दीं. ज्वेलरी का डब्बा देख राखी पहले तो हैरान रह गईं और उसके बाद रोने लगीं.
राखी कहती सुनाई दीं कि उन्होंने कई मौकों पर विकास का मजाक बनाया लेकिन उन्होंने उन्हें ऐसा गिफ्ट दिया. ये सुन विकास भी थोड़ा भावुक नजर आए और उन्होंने राखी को सबसे बड़ा एंटरटेनर बताया.