बिग बॉस 14वें सीजन में जमकर हंगामा और बवाल हो रहा है. इस बीच, विकास गुप्ता घर से बाहर हो गए हैं. घर से बाहर होने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि गलती की थी जिसकी सजा उन्हें मिली.
इधर, घर से बाहर होने के बाद ही वे अपनी बेस्टफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए. अंकिता संग उन्होंने सेल्फी पोज दिए.
अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की के साथ दिखीं और तीनों ने पोज देते हुए पिक्स क्लिक कराए. इन फोटोज को विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है.
विकास ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी पिक्चर्स. अंकिता लोखंडे ने कमेंट करते हुए लिखा है- विकास मेरे मजबूत बने रहो, हमें तुमपे गर्व है.
अंकिता लोखंडे ने भी रियूनियन की फोटो शेयर की है और नोट भी लिखा है. विकास संग अंकिता की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
घर से निकालने जाने के बाद विकास गुप्ता ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने अपने साथ क्या हुआ उसके बारे में डिटेल में बात की है.
मालूम हो कि बिग बॉस के गर से विकास को निष्कासित किया गया था. विकास ने अर्शी खान को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया था. इसी कारण से उन्हें बाहर कर दिया गया.