scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: अर्शी के अत्याचार के बाद 'मास्टरमाइंड' की होगी वापसी? जानिए इनसाइड डिटेल्स

विकास
  • 1/8

बिग बॉस 14 में लगातार सीन पटल रहा है और ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं कि शो देख रहे दर्शक भी हैरान रह गए हैं. अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो फिर सभी को चौंका सकती है. खबर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को लेकर है.

विकास
  • 2/8

टीवी क्रिटिक Salil Sand ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है कि विकास गुप्ता की बिग बॉस में वापसी होने जा रही है. उनके मुताबिक अगले हफ्ते विकास फिर देश के सबसे बड़े शो संग जुड़ जाएंगे.

विकास
  • 3/8

अगर ऐसा होता है तो ये बहुत बड़ा ट्विस्ट माना जाएगा. बिग बॉस में विवाद तो कई बार देखे गए हैं, लेकिन विकास और अर्शी के बीच हुई लड़ाई अलग ही लेवल पर चली गई थी. ऐसे में विकास का वापस आना रिश्तों के कई समीकरण को पूरी तरह बदल कर रख देगा.
 

Advertisement
अर्शी खान
  • 4/8

मालूम हो अर्शी खान ने शुरुआत से ही विकास गुप्ता पर काफी हमला किया था. कभी उनके काम का मजाक बनाया तो कभी उनके परिवार पर टिप्पणी की. विकास की तरफ से भी बोला गया, लेकिन अर्शी का टॉर्चर थोड़ा ज्यादा रहा.

अर्शी खान
  • 5/8

जब विकास ये टॉर्चर नहीं झेल पाए, उन्होंने गुस्से में आकर अर्शी को पूल में धक्का दे दिया और उनका गेम वहीं खराब हो गया. विकास को दंड देते हुए घर से एविक्ट कर दिया गया.

अर्शी खान
  • 6/8

लेकिन इस सब के बाद वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जमकर अर्शी की बैंड बजाई और उन्हें तहजीब का जबरदस्त पाठ पढ़ाया. उन्होंने अर्शी पर विकास की मां का अपमान करने का आरोप लगा दिया.

विकास
  • 7/8

इतने बड़े विवाद के बाद अगर अब विकास फिर गेम का हिस्सा बनते हैं तो फैन्स को काफी ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल सकते हैं. हो सकता है कि कुछ ऐसे राज भी सामने आने लगे जिनकी उम्मीद कोई भी नहीं लगाए बैठा हो.
 

विकास
  • 8/8

वैसे खबरों के मुताबिक विकास गुप्ता के अलावा चार और कंटेस्टेंट की शो में एंट्री हो सकती है. ये चार कंटेस्टेंट कौन होंगे, ये अभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन खबरी के मुताबिक अगले हफ्ते नए चार कंटेस्टेंट भी सभी को टक्कर देने के लिए आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement