बिग बॉस 14 में लगातार सीन पटल रहा है और ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं कि शो देख रहे दर्शक भी हैरान रह गए हैं. अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो फिर सभी को चौंका सकती है. खबर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को लेकर है.
टीवी क्रिटिक Salil Sand ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है कि विकास गुप्ता की बिग बॉस में वापसी होने जा रही है. उनके मुताबिक अगले हफ्ते विकास फिर देश के सबसे बड़े शो संग जुड़ जाएंगे.
अगर ऐसा होता है तो ये बहुत बड़ा ट्विस्ट माना जाएगा. बिग बॉस में विवाद तो कई बार देखे गए हैं, लेकिन विकास और अर्शी के बीच हुई लड़ाई अलग ही लेवल पर चली गई थी. ऐसे में विकास का वापस आना रिश्तों के कई समीकरण को पूरी तरह बदल कर रख देगा.
मालूम हो अर्शी खान ने शुरुआत से ही विकास गुप्ता पर काफी हमला किया था. कभी उनके काम का मजाक बनाया तो कभी उनके परिवार पर टिप्पणी की. विकास की तरफ से भी बोला गया, लेकिन अर्शी का टॉर्चर थोड़ा ज्यादा रहा.
जब विकास ये टॉर्चर नहीं झेल पाए, उन्होंने गुस्से में आकर अर्शी को पूल में धक्का दे दिया और उनका गेम वहीं खराब हो गया. विकास को दंड देते हुए घर से एविक्ट कर दिया गया.
लेकिन इस सब के बाद वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जमकर अर्शी की बैंड बजाई और उन्हें तहजीब का जबरदस्त पाठ पढ़ाया. उन्होंने अर्शी पर विकास की मां का अपमान करने का आरोप लगा दिया.
इतने बड़े विवाद के बाद अगर अब विकास फिर गेम का हिस्सा बनते हैं तो फैन्स को काफी ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल सकते हैं. हो सकता है कि कुछ ऐसे राज भी सामने आने लगे जिनकी उम्मीद कोई भी नहीं लगाए बैठा हो.