scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

परफॉर्मेंस के बीच रोमांटिक हुए रुबीना-अभिनव, लिप किस करते आए नजर

रुबीना-अभ‍िनव
  • 1/8

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड के वार में काफी मजा आने वाला है. जहां शो में डांस के महारथी आने वाले हैं वहीं कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार-रोमांस और मस्ती का इंतजाम किया गया है. बिग बॉस के अपकमिंग प्रोमो में रुबीना दिलैक और अभ‍िनव शुक्ला की रोमांट‍िक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. 
 

रुबीना-अभ‍िनव
  • 2/8

प्रोमो में दोनों बीवी नंबर वन गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अभ‍िनव अपनी पत्नी रुबीना को हर तरह से खुश करने की कोश‍िश कर रहे हैं. वह उसे कॉफी बनाकर भी पिलाते हैं. दोनों एक दूसरे को प्यार से लिपकिस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 
 

रुबीना-अभ‍िनव
  • 3/8

वैसे आम तौर पर भी शो में अभ‍िनव, रुबीना की लगभग हर बात मानते नजर आते हैं. एक टास्क के दौरान उन्होंने रुबीना का फेश‍ियल भी किया था. कई मौकों पर दोनों का प्यार झलक जाता है, चाहे वो टास्क ही क्यों ना हो. 
 

Advertisement
रुबीना-अभ‍िनव
  • 4/8

दोनों ने करवा चौथ भी बिग बॉस के घर में मनाया. रुबीना ने अभ‍िनव के लिए व्रत रखा था. इसका ध्यान रखते हुए बिग बॉस ने रुबीना ने लिए छलनी, कलश और पूजा की थाली आद‍ि का इंतजाम किया. 
 

राहुल वैद्य
  • 5/8

राहुल वैद्य ने भी डांस किया है. वे आई ऐम द बेस्ट गाने पर सोलों परफॉर्मेंस देते नजर आए. 
 

अली गोनी-जैस्म‍िन भसीन
  • 6/8

अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने शुद्ध देसी रोमांस के 'लव लाइफ' गाने पर अपनी बॉन्ड‍िंग दिखाई है. दोनों बिग बॉस के घर के दो अलग-अलग हिस्सों में रहकर स्टेप से स्टेप मिलाते नजर आए. 
 

न‍िक्की तंबोली-जान कुमार सानू
  • 7/8

निक्की और जान के बीच भी फ्लर्ट‍िंग दिखाई गई. उन्होंने 'खाली पीली' गाने पर डांस किया जिसमें जान, निक्की के पीछे पड़े नजर आए. 
 

एजाज-पव‍ित्रा
  • 8/8

रुबीना और अभ‍िनव के अलावा वीकेंड के वार में एजाज और पव‍ित्रा की टशन भी दिखाई देगी. दोनों ने अल्लाह दुहाई गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है, जिसमें उनके तकरार भरे प्यार को साफ देखा जा सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement