बिग बॉस सीजन 14 अपने फिनाले से सिर्फ एक हफ्ता दूर खड़ा है. ऐसे में दोस्ती और रिश्तों को भुला तमाम कंटेस्टेंट जीतने पर फोकस कर रहे हैं. इस कड़ी में हाल ही में एक टास्क हुआ जिसमें राखी सावंत ने बाजी मार ली.
टास्क में तीनों राखी, राहुल और अली को मौका दिया गया था कि वे फाइनल में सीधे एंट्री पा सकते हैं. कहा गया था कि उन्हें एक अमाउंट दी जाएगी, अगर वे चाहे तो उस अमाउंट को बचा सकते हैं या फिर उसे श्रेड मशीन में डाल सकते हैं. अब अगर श्रेड मशीन में डाला तो उतनी अमाउंट विनिंग प्राइज से कम हो जाएगी.
अब बिग बॉस की तरफ 14 लाख की अमाउंट रख दी गई जिस वजह से राहुल और अली ने पैसे श्रेड करने से मना कर दिया लेकिन राखी ने दिमाग लगाते हुए खुद को सेव भी किया और वो पैसे भी श्रेड कर दिए.
इस वजह से दोनों अली गोनी और राहुल वैद्य ने राखी को काफी कुछ सुनाया, अब वीकेंड का वार पर सलमान खान ने इस मुद्दे को उठा दिया है. सलमान ने फिर राखी का समर्थन किया है.
सलमान की नजरों में राखी ने क्या गलत किया अगर वे अपने लिए खेलीं. उन्होंने क्या गलत किया अगर उन्होंने खुद को फिनाले में पहुंचाया. सलमान ने सवाल उठाया कि क्या राहुल वैद्य और अली फाइनल में नहीं जाना चाहते?
राहुल को लेकर सलमान ने यहां तक कह दिया कि वे ऐसे बिहेव कर रहे हैं जैसे वे शो जीत चुके हैं और राखी के पास उनके हक के 14 लाख रुपये बकाया हैं. सिंगर ने जरूर इसे गलत बताया.
लेकिन सलमान खान यही नहीं रुके, इस बार उन्होंने अली गोनी के व्यवहार पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. टास्क के दौरान जिस तरह के अली ने जैस्मिन से बात की थी, इस पर एक्टर ने नाराजगी जाहिर की.