बिग बॉस 14 में उन मामलों पर भी घेरा जा रहा है, जो शायद पहले कभी उठाए भी नहीं जाते थे. कंटेस्टेंट के खाने पर भी विवाद होने लगे हैं. तंज कसा जाता है कि ये ज्यादा खाता है और ये कम.
अब वीकेंड का वार में पहली बार सलमान खान के सामने ये मुद्दा उठाया जाएगा. सभी घरवाले विकास गुप्ता को अपने निशाने पर ले लेंगे. सभी एकमत होकर बताएंगे कि घर में विकास सबसे ज्यादा खाते हैं.
उनके ज्यादा खाने की वजह से राशन जल्दी खत्म होता है और दूसरों को भी दिक्कत होने लगती है. सबसे पहले ये मुद्दा अली गोनी उठाएंगे और विकास को आईना दिखाने की कोशिश करेंगे.
जब विकास ऐलान कर देते हैं कि वे घर पर अपना खाना खुद ही पकाएंगे, इस पर बिफरे अली गोनी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हैं. वे कहते हैं- एक इंसान अपने लिए खुद पकाएगा और बाकी 11 साथ में बनाएंगे. ऐसा कोई नियम नहीं है. आप हमेशा ऐसे ही क्यों टपक जाते हो.
वहीं जब अली का गुस्सा शांत होता है, तब निक्की तंबोली मैदान में कूंद पड़ती हैं. वे भी विकास पर ही अपना निशाना रखती हैं और उन पर चाय पत्ती चुराने का आरोप लगा देती हैं.
इस पर विकास गुप्ता भी रिएक्ट करते हुए कहते हैं- मैंने कभी भी चाय पत्ती नहीं चुराई क्योंकि मुझे चाय पीना ही पसंद नहीं है. अब इस विवाद पर सलमान खान का क्या रिएक्शन रहता है, वो देखना दिलचस्प रहेगा.
वैसे दर्शकों के लिए वीकेंड का वार पर एक और सरप्राइज दिखने वाला है. सोशल मीडिया पर वायरल एक प्रोमो में सनी लियोनी को देखा जा सकता है. वे भी एक स्पेशल टास्क के लिए घर में एंट्री लेने जा रही हैं.