scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुबीना दिलैक का गॉर्जियस फोटोशूट, हाई पोनी-न्यूड मेकअप से पूरा किया लुक

रुबीना दिलैक
  • 1/8

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के सितारे बुलंदियों पर हैं. उन्हें एक्टिंग के दम पर घर-घर में पहचान मिली. छोटी बहू हो या शक्ति: अस्तित्व के एहसास की, हर रोल में रुबीना परफेक्ट रही हैं. अपने काम के अलावा रुबीना लुक्स के चलते भी चर्चा बटोरती हैं.

रुबीना दिलैक
  • 2/8

रुबीना का फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट काफी वायरल होता है. बिग बॉस के घर में भी साड़ी से लेकर वनपीस तक रुबीना के लुक्स को काफी पसंद किया गया.

रुबीना दिलैक
  • 3/8

रुबीना दिलैक के फोटोशूट भी काफी वायरल होते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. ब्लू कलर के गाउन में रुबीना डॉल से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/8

रुबीना की इन फोटोज को फैंस पसंद कर रहे हैं. अपने लुक को रुबीना ने हाई पोनी और न्यूड मेकअप से कम्प्लीट किया है. उन्होंने अपना लुक बेहद सिंपल रखा. रुबीना गाउन भी काफी खूबसूरत है.

रुबीना दिलैक
  • 5/8

रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो इंस्टा रील्स भी बनाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

रुबीना दिलैक
  • 6/8

बता दें कि रुबीना दिलैक को शो बिग बॉस से खूब नेम-फेम मिला. उनकी पर्सनालिटी उभरकर निकलीं. बिग बॉस, ना केवल प्रोफेशनली बल्कि पर्सनली भी रुबीना के लिए काफी अहम साबित हुआ.

रुबीना दिलैक
  • 7/8

रुबीना दिलैक अब शो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में दिख रही हैं. इस शो में वो किन्नर बहू के रोल में हैं. रुबीना का ये शो काफी पॉपुलर है. 

रुबीना दिलैक
  • 8/8

फोटोज- @RubinaDilaik @smileplease_25 

Advertisement
Advertisement