टीवी इंडस्ट्री में जब से रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीती है उनकी तो किस्मत ही बदल गई है. कहां वे अपने पारिवारिक जीवन में स्ट्रगल कर रही थीं और कहां अब वे पति संग खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर कर रही हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में काफी कुछ पॉजिटिव हुआ है. वे फिटनेस फ्रीक हो गई हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे रही हैं.
हाल ही में रुबीना दिलैक ने ब्लू बिकनी में अपनी एक बेहद ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं. रुबीना बिकनी में अपनी फोटोज शेयर कम ही करती हैं.
पूल किनारे से बिकनी में तस्वीर शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- पति संग किसी वेकेशन पर जाने की लालसा, एक बीच, बिकनी और कुछ @ashukla09 के हाथों से खींची गई कुछ तस्वीरें. 🥰🥰
एक्ट्रेस कोरोना का शिकार भी हो गई थीं. अब वे स्वस्थ हैं और अपनी फिटनेस का अच्छी तरह से खयाल रख रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने कठिन एक्सरसाइज करते हुए फोटोज भी शेयर की थीं.
फोटोज में उनकी फिटनेस शानदार नजर आई और वे अपने फैंस को फिटनेस गोल्स भी दे रही थीं. एक्ट्रेस इस दौरान पिंक और ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शक्ति आस्तित्व के एहसास की सीरियल से पॉपुलर हुईं. इसके असाला वे सास बिना ससुराल, पुनर विवाह और देवों के देव महादेव का हिस्सा रही हैं. बिग बॉस 14 में वे विनर रहीं.