scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'मेरी जूती के बराबर, चारों उंगलियां फ्रैक्चर कर देती', Shamita Shetty पर भड़कीं Afsana Khan

अफसाना खान
  • 1/8

बिग बॉस 15 की 'दबंग' कंटेस्टेंट अफसाना खान का एविक्शन फैंस समेत उनके खुद के लिए भी काफी शॉकिंग था. शो में अफसाना का छुरी से खुद पर वार करना, खुद के साथ बार-बार वॉयलेंट होना, ब्रेकडाउन होना, इन सभी चीजों ने अफसाना की पर्सनालिटी पर सवाल खड़े कर दिए थे. अब सिंगर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी साइड की स्टोरी रिवील की है. 

अफसाना खान
  • 2/8

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अफसाना ने कई शॉकिंग खुलासे भी किए हैं. उन्होंने शो के मेकर्स को कुछ खास कंटेस्टेंट्स को फेवर करने के लिए लताड़ लगाई है. 

 

अफसाना खान
  • 3/8

अफसाना ने कहा कि सिम्बा नागपाल शो में कुछ भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हर हफ्ते सेव कर दिया जाता है. अफसाना ने यह भी कहा कि सिम्बा ने उमर को पूल में धक्का दिया था, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.

Advertisement
अफसाना खान
  • 4/8

शमिता शेट्टी संग अपनी लड़ाई पर अफसाना ने कहा कि वो उस चीज पर अभी भी उदास हैं. अफसाना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमिता शेट्टी को 'अपनी पैर की जूती' तक कह दिया. 
 

अफसाना खान
  • 5/8

अफसाना ने कहा- शमिता शेट्टी होगी अपने घर पर होगी, मेरी तो जूती के बराबर है. जो फिंगर्स वो दिखाती है ना दो फ्रैक्चर हुई थीं, मैं तो चार फ्रैक्चर कर देती. शमिता आंटी तो सीधी आउट होनी चाहिए. यह मेरा वोट और सपोर्ट है उसको कि जल्दी से बाहर आ जाए और अपना इलाज करवाए. 

अफसाना खान
  • 6/8

अफसाना खान फिलहाल चंडीगढ़ में हैं और अपने अपकमिंग सॉन्ग की तैयारी कर रही हैं. अफसाना अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं. 
 

अफसाना खान
  • 7/8

अफसाना की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो वो शो में अक्सर ही शमिता शेट्टी संग भिड़ते हुए नजर आती थीं. अफसाना शमिता पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं. 
 

अफसाना खान
  • 8/8

वीआईपी जोन में एक्सेस पाने के लिए हुए टास्क में हारने के बाद अफसाना ने अपना कंट्रोल खो दिया था, जिसके बाद उन्हें किचन एरिया से छुरी उठाकर खुद को मारने की कोशिश की थी. शमिता से लड़ाई के बाद अफसाना को पैनिक अटैक भी आया था, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.

 

(फोटो क्रेडिट- अफसाना खान इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement