बिग बॉस 15 के मंच से पर्दा उठने जा रहा है. इस बार बिग बॉस 15 में जो चेहरे बेनकाब होंगे, वो थोड़े अनोखे और अतरंगे हैं. मुंबई के फिल्म सिटी में 30 सितम्बर से घरवाले शो की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इस बार का थीम है जंगल है. ऐसे में देखना होगा कि होस्ट सलमान खान और बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स क्या कमाल करके दिखाते हैं. तब तक हम आपके लिए लाए हैं बिग बॉस 15 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट.
अफसाना खान
पंजाब की मशहूर गायिका अफसाना खान बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं. अफसाना ने रियलिटी शो वॉइस ऑफ पंजाब से अपना करीयर शुरू किया. फिर उन्होंने सिद्दु मूसवाला के साथ धक्का नाम के गाने को गाया. हार्डी संधु और सरगुण मेहता के साथ तितलियां गाने के अफसाना खान को देशभर में चर्चित कर दिया. अफसाना बिग बॉस के लिए मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन थी, लेकिन अचानक उन्हें पैनिक अटैक आया और वो वापस पंजाब चली गईं. हालांकि अब एक बार फिर अफसाना खान वापस आ गई हैं और बिग बॉस के घर मे दाखिल होने जा रही हैं.
अकासा सिंह
आजकल के हिट गाने जैसे नागिन, खींच मेरी फोटो से अपनी आवाज से सुर्खियों में रहनी वाली अकासा भी बिग बॉस में दिखेंगी. इस बार बिग बॉस में अपनी आवाज के उस पार अपनी असली शख्सियत को अकासा दिखाएंगी. वैसे अकासा एक होस्ट भी रह चुकी हैं. उन्होंने इंडियाज रॉ स्टार जैसे रियलिटी शो में काम किया है. रियल लाइफ में अकासा सिंह काफी बेबाक हैं.
डोनल बिष्ट
एक पत्रकार के रूप में अपने करियर को शुरू करने के बाद देहरादून की ये लड़की बन गयी अभिनेत्री. सीरीयल कलश, एक दीवाना था, रूप और दिल तो हैपी है जी जैसे शो करने के बाद डोनल बिष्ट बिग बॉस में एंट्री करने को तैयार हैं. ये पहली बार होगा जब डोनल एक रियलिटी शो में दिखेंगी.
ईशान सहगल
हर बार बिग बॉस में एक ना एक मॉडल जरूर आता है और इस बार वो हैं ईशान सहगल. ईशान ने बहुत साल पहले बिग बॉस का एक प्रोमो किया था जहां वो माहिरा शर्मा के साथ दिखे थे. अब इतने सालों बाद वो ये शो बतौर प्रतियोगी कर रहे हैं. ईशान ने एक मॉडल के रूप में शुरुआत की और कई म्यूजिक वीडियो और सीरियल कर चुके हैं.
करण कुंद्रा
सीरियल कितनी मोहब्बत है से अपना डेब्यू करने वाले करण टीवी की दुनिया का जाना पहचान नाम हैं. हाल ही में वह सीरियल अनुपमां में दिखे थे. रोडीज, लव स्कूल और फना जैसे शो में भी करण कुंद्रा नजर आ चुके हैं. इसके अलावा करण, कृतिका कामरा से लेकर अनुशा दांडेकर के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं. हाल ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुशा ने उनके रिश्तों को लेकर बयान भी जारी किया था.
निशांत भट्ट
कोरियोग्राफर निशांत भट्ट बिग बॉस OTT का सफर तय करने के बाद बिग बॉस 15 में नजर आने वाले हैं. शो में उनका प्रदर्शन कैसा होगा और वह क्या नया करके दिखाएंगे, यह देखने वाली बात है.
मीशा अय्यर
दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल के बाद एक और ऐस ऑफ स्पेस शो की प्रतियोगी अब बिग बॉस में दिखेंगी. ये हैं मुंबई की मॉडल मीशा अय्यर, जो एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 12 से चर्चा में आई थीं. इसके बाद वो ऐस ऑफ स्पेस के सीजन 1 में दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल संग दिखीं. इस शो में मीशा का प्रतीक के साथ खट्टा मीठा रिश्ता था, जो एक बार फिर से बिग बॉस 15 में नजर आएगा. मीशा अपने अफेयर्स की वजह से भी चर्चा में रही हैं. उनके साथी कलाकार आशीष भाटिया से उनका नाम जुड़ा है.
प्रतीक सहजपाल
बिग बॉस OTT से प्रतीक ने बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री पाई है. शो में प्रतीक ने अपना अंदाज दिखाया और खेल को काफी अच्छे ढंग से खेला था. रियलिटी शोज का उन्हें काफी अनुभव है. देखना होगा सलमान के नए घर और नए घरवालो के साथ प्रतीक कैसा खेल खेलेंगे.
साहिल श्रॉफ
साहिल श्रॉफ मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचान नाम हैं. उन्हें प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के साथ फिल्म डॉन 2 में देखा गया था. हालांकि साहिल फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन अब बिग बॉस शायद उनके करियर में नया ट्विस्ट ला पाएगा.
शमिता शेट्टी
बिग बॉस OTT में दिखने वाली एक्ट्रेस शमिता शेट्टी तीसरी बार इस मंच पर दिखेंगी. फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरू करने वाली शमिता को अपनी बहन शिल्पा शेट्टी जैसा मुकाम नहीं मिला. बिग बॉस OTT में वह नजर आई थीं. बिग बॉस OTT में शमिता का नाम राकेश बापत के साथ जुड़ा. देखना होगा सलमान के शो में शमिता इस बार क्या कमाल करती हैं.
सिंबा नागपाल
स्प्लिटसविला 11 से चर्चा में आने वाले सिंबा नागपाल को पहचान मिली सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की से. विराट के किरदार में सिंबा को उनकी को स्टार जिज्ञासा के साथ काफी पसंद किया गया था. हाल ही में सीरियल शक्ति बंद हुआ है और सिंबा अब बिग बॉस में दिखेंगे. अपने गुड लुक्स और बढ़िया बॉडी के किए चर्चा में सिंबा रहे हैं. साथ ही मीनल और जिज्ञासा के साथ उनके रिश्तों की खबरें भी आई हैं.
तेजस्वी प्रकाश
सीरीयल स्वरागिनी से अपना डेब्यू करने वाली तेजस्वी मुंबई में पली बढ़ी एक इंजीनियर हैं. तेजस्वी, सीरियल पहरेदार पिया की से चर्चा में आई थीं. इस सीरियल में वह अपने से 12 साल छोटे लड़के के साथ पत्नी के किरदार में नजर आई थीं. तेजस्वी ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भी हिस्सा लिया था. इसमें वह अपनी ऊटपटांग हरकतों की वजह से सीजन की सबसे मजेदार प्रतियोगी बनीं.
उमर रियाज
बिग बॉस 13 के चर्चित प्रतियोगी असीम रियाज के बड़े भाई भी अब बिग बॉस 15 में दिखेंगे. जम्मू के उमर पेशे से एक डॉकटर हैं, लेकिन एक्टिंग का शौक और भाई की कामयाबी उन्हें इस मंच तक ले आई. देखना होगा अपने भाई की तरह क्या उमर शो में उसी कामयाबी तक पहुंच पाएंगे.
विधि पंड्या
मुंबई की गुजराती लड़की विधि पंड्या ने पहचान बनाई सीरियल उड़ान की इमली के रूप में. उसके बाद वह सीरियल एक दूजे के वास्ते के सीजन 2 में दिखीं. टीवी की बहू होने की वजह से विधि की फैन फॉलोइंग बनी. रियल लाइफ में विधि काफि सुलझी हुई हैं. अब बिग बॉस 15 में वह कोशिश करेंगी की अपनी बहू की इमेज को तोड़ पाए.
विशाल कोटियन
विशाल को टीवी का अक्षय कुमार कहा जाता है. विशाल ने 1998 में सीरीयल फैमिली न. 1 से टीवी पर शुरुआत की थी. फिल्म डॉन मुत्तूस्वामी में मोहित रैना के साथ डेब्यू किया था. कई सीरियल जैसे अकबर बीरबल, कहीं किसी रोज में विशाल दिखे हैं. उनकी पहचान एक हास्य कलाकार के रूप में है और बिग बॉस में कोशिश होगी वह एक नई पहचान बनाएं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम