'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...' ब्लॉकबस्टर गाना गाकर फैंस के दिलों पर राज करने वाली अफसाना खान इन दिनों बिग बॉस 15 के घर में नजर आ रही हैं. शो में अफसाना के बेबाक और बिंदास एटीट्यूट को फैंस भी पसंद कर रहे हैं. शो में बीते एपिसोड में अफसाना घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स जय भानुशाली, डोनल बिष्ट और विधि पांड्या को अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए दिखाई दीं.
अफसाना ने शो में बताया कि किस तरह उन्होंने एक सिंगर के तौर पर अपना करियर बनाया और फिर कैसे कामयाबी हासिल की. अफसाना ने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें 20 रुपये की पानी की बोतल खरीदने से पहले भी सोचना पड़ता था.
अफसाना ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा समय भी देखा है जब वो सिर्फ एक चिप्स के पैकेट पर पूरे दिन गुजारा करती थीं, क्योंकि वो पूरा खाना खरीद नहीं पाती थीं.
अफसाना ने बिग बॉस 15 के घर में अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने करीब 10 से 11 साल तक स्ट्रगल किया है.
अफसाना ने कहा- "पटियाला में पढ़ती थी. पढ़ाई मेरी फ्री में ही थी. लेकिन 20 रुपये की पानी की बोतल भी मैं सोचकर लेती थी कि लूं या नहीं."
अफसाना ने आगे कहा- "एक चिप्स का पैकेट लेकर 2.5 से 3 घंटे के सफर पर निकलती थी. उन्होंने यह भी बताया कि पैसे कमाने के लिए वो 'मेलों' में गाती थीं."
अफसाना ने बताया कि राइसिंग स्टार शो में पार्टिसिपेट करने के बाद उनको फेम मिला, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है. सिंगर ने बताया कि इस शो में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने गाने गाकर पैसे कमाने शुरू किए थे और आज वो इस मुकाम पर हैं.
अफसाना की जर्नी जानकर जय, विधि और डोनल ने उनके जज्बे की तारीफ की और कहा कि हर किसी के करियर में स्ट्रगल कितान अहम रोल प्ले करता है.