scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TRP में टॉप-5 में जगह बनाने में फेल Bigg Boss 15, नंबर 1 पर अनुपमा का कब्जा

अनुपमा
  • 1/8

बार्क की 40वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस हफ्ते भी टीआरपी में स्टार प्लस के शो अनुपमां की बादशाहत बरकरार है.पांड्या स्टोर ने टॉप 5 शोज की लिस्ट में एंट्री मारी है. फैंस को ये जानकर जरूर निराशा होगी कि हंगामे से भरपूर होने के बाद भी बिग बॉस 15 बार्क रेटिंग में जगह नहीं बना पाया. जानते हैं टॉप-5 शोज के बारे में.
 

अनुपमा
  • 2/8

अनुपमा
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो की रोामांचक कहानी में लोगों का इंटरेस्ट बना रहता है. अनुज कपाड़िया की एंट्री ने शो में चार चांद लगाए हैं. अनुपमा और अनुज की दोस्ती का ट्रैक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. शो में अनुपमा ने अनुज के साथ नए वेंचर के लिए हाथ मिला लिया है. अनुपमा और अनुज के साथ काम करने से वनराज बिल्कुल भी खुश नहीं है.

गुम है किसी के प्यार में 
  • 3/8

गुम है किसी के प्यार में 
गुम है किसी के प्यार में पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी सेकेंड पोजिशन पर काबिज है. खास बात ये है कि ये शो पिछले 10 हफ्तों से दूसरे स्थान पर बना हुआ है. पिछले हफ्ते के मुकाबले शो के टीआरपी नंबर्स में अच्छी ग्रोथ हुई है. शो 3.2 मिलियन इंप्रेशंस से इस हफ्ते 3.7 मिलियन इंप्रेशंस तक जा पहुंचा है. सीरियल में साई-विराट की लड़ाई, पाखी की चालें इसे एंटरटेनिंग बनाए रखने में सफल हो रही है.

Advertisement
इमली 
  • 4/8


इमली 
सुम्बुल तौकीर और गश्मीर महाजनी का शो तीसरे स्थान पर बना हुआ है. शो में दिखाया गया मालिनी का आदित्य को वापस पाने के लिए कोर्ट रूम ड्रामा लोगों को मजेदार लगा. फैंस इमली और आदित्य का रीयूनियन देखना चाहते हैं. इस हफ्ते शो को 2.9 मिलियन इंप्रेशंस मिले हैं.

उदारियां
  • 5/8


उड़ारियां
रवि दुबे और शरगुन मेहता के शो उदारियां को हर हफ्ते दर्शकों का प्यार मिल रहा है. शो चौथे नंबर पर है. रवि-शरगुन इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस हफ्ते शो ने फिर से टॉप 5 में जगह बनाई है. शो में अंकित गुप्ता, ईशा मालवीय, प्रियंका चौधरी लीड रोल में हैं.

ये है चाहतें
  • 6/8

ये है चाहतें
ये सीरियल इस हफ्ते भी पांचवें स्थान पर है, स्टार प्लस का ये शो लोगों का फेवरेट बनता जा रहा है. शो में सरगुन कौर लुथरा और अबरार काजी लीड रोल में हैं.

पांड्या स्टोर
  • 7/8


पांड्या स्टोर
इस हफ्ते बार्क रेटिंग में पांड्या स्टोर ने सरप्राइज एंट्री मारी है. ये है चाहतें के साथ पांड्या स्टोर भी टॉप 5 शोज की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. दोनों ही शोज को इस हफ्ते 2.3 मिलियन इंप्रेशंस मिले हैं.
 

 बिग बॉस 15
  • 8/8


बिग बॉस 15
बिग बॉस के फैंस के लिए जरूर निराश होने की बात है. सलमान खान के शो को टॉप 5 शोज में जगह नहीं मिली है. यहां बात शो के पहले हफ्ते की हो रही है. चाहे पहला हफ्ता काफी हंगामेदार रहा हो, लेकिन शो को इतने इंप्रेशंस नहीं मिले कि ये टॉप 5 में जगह बना पाए. देखना होगा अगली टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 15 टॉप 5 में जगह बनाएगा या नहीं.
 

Advertisement
Advertisement