Bigg Boss 15 Grand Finale: किसी भी चेले के जीवन में एक गुरु की अहम भूमिका होती है. गुरु की मदद से चेला आगे बढ़ता और कभी-कभी वही छात्र अपने टीचर पर भारी भी पड़ जाता है. जैसे करण कुंद्रा पर प्रतीक सहजपाल पड़ गये.
करण कुंद्रा टेलीविजन इंडस्ट्री की एक बड़ी हस्ती है, जिनका फिनाले में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश से बड़ा मुकाबला था. लेकिन निशांत ने फिनाले में आकर ट्रॉफी की जगह 10 लाख रुपये चुने और विनर की रेस से बाहर हो गये.
निशांत भट्ट के बाद करण कुंद्र के सामने शमिता, तेजस्वी, और प्रतीक थे. शमिता के आउट के होने के बाद ऐसा लगा कि करण कुंद्रा अब शो के विनर हो सकते हैं. पर सोशल मीडिया पर लगे सारे कायस उस वक्त झूठे साबित हुए, जब फिनाले में करण अपने ही चेले प्रतीक से बाजी हार गये.
अजीब बात ये है कि टीवी रियलिटी शोज में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल के जज रह चुके हैं. जहां उन्होंने प्रतीक को रियलिटी शो खेलना सीखाया. पर किसे पता था कि करण की यही सीख उन्हें फिनाले में भारी पड़ने वाली है.
फिनाले के बेहद करीब पहुंच कर करण कुंद्रा का बाहर होना हर किसी के लिये शॉकिंग है. वो टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर फेस हैं और किसी को भी उनके हारने की उम्मीद नहीं थी.
वीकेंड का वार पर सलमान खान जब भी आते करण कुंद्रा को किसी न किसी बात पर खरी-खोटी सुना कर चले जाते. कई बार करण कुंद्रा सलमान खान की बातों से अपसेट भी नजर आये. उमर के जाने के बाद वो बेहद अकेले पड़ गये थे.
शो के दौरान करण कुंद्रा ने अपने कई रूप फैंस के सामने रखे. बिग बॉस 15 में उन्होंने उमर रियाज जैसा दोस्त बनाया, जिसे वो बिल्कुल भाई की तरह समझते थे. दोनों की दोस्ती ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
उमर के रूप में अच्छा दोस्त पाने के बाद करण को शो में तेजस्वी प्रताप जैसी गर्लफ्रेंड भी मिली. जिससे उन्होंने ढंके की चोट पर प्यार का इजहार किया. करण कुंद्रा ट्रॉफी भले ही नहीं जीत पाये. पर हां उन्होंने शो में रह कर कई लोगों का दिल जरूर जीता है.