scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss 15 Finale: जुनून के दम पर प्रतीक सहजपाल ने तय किया लंबा सफर, बने सीजन 15 के फर्स्ट रनरअप

प्रतीक सहजपाल
  • 1/9

बिग बॉस 15 का खिताब भले ही तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है मगर दिल तो प्रतीक सहजपाल ने ही जीता. वे शो में फर्स्ट रनरअप रहे. प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी से शुरुआत की थी जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. शो में वे अपने शॉर्ट टेंपर्ड नेचर की वजह से सुर्खियों में आए थे. मगर प्रतीक ने अपने जुनून को कायम रखा और बिग बॉस 15 में वे 4 महीने का समय बिताने के बाद फिनाले तक पहुंचे.

प्रतीक सहजपाल
  • 2/9

शायद ही ऐसा रहा होगा कि प्रतीक सहजपाल किसी कंटेस्टेंट से ना भिड़े हों. यहां तक कि बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन के करीबी होने के बाद और ओटीटी से बिग बॉस 15 के अंत तक निशांत भट्ट के बेस्ट बडी होने के बावजूद प्रतीक की दोनों से बहस हुई. इसके अलावा जय भानुशाली, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, जीशान खान और विशाल कोटियान संग भी उनकी लड़ाई देखने को मिली. 

प्रतीक सहजपाल
  • 3/9

प्रतीक अपनी तरह का गेम खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने गेम के दौरान कई दफा चीटिंग भी की और उसे कन्फेस भी किया. मगर उनकी खासियत ये थी कि उन्होंने हर एक टास्क में अपना 100 पर्सेंट दिया. प्रतीक सहजपाल ने अपने छोटे-छोटे एफर्ट्स की मदद से खुद की जगह लोगों के दिलों में बनाई.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल
  • 4/9

बिग बॉस 15 में राखी सावंत को फिर लाया गया. इसके अलावा कई सारी और शॉकिंग एंट्रीज भी हुईं. मगर इसके बाद भी प्रतीक अपने रिदम को तोड़े बिना आगे बढ़ते चले गए और अपने हिसाब से गेम को खेला. 

प्रतीक सहजपाल
  • 5/9

प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी में अपने आपको ट्रॉफी की रेस से बाहर कर इस बड़ी ट्रॉफी के लिए तैयार किया और खुद को नया अवसर दिया. उनका ये बोल्ड डिसीजन काम आया और प्रतीक सहजपाल को जनता ने पसंद किया.

प्रतीक सहजपाल
  • 6/9

एक्टर प्रतीक सहजपाल के बारे में ये भी कहा जा सकता है कि उन्हें शो में काफी कुछ झेलना पड़ा. उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कई सारे कंटेस्टेंट्स संग लंबी बहस देखने को मिली और कईयों संग तो बात हाथापाई तक उतर आई. कई मौके शो में ऐसे थे जब प्रतीक सिसक-सिसक कर रोए. उन्होंने आपा खोया. सलमान खान से उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा. मगर प्रतीक ने सब कुछ सहते हुए अपने नेचुरल गेम के साथ कभी भी कम्प्रोमाइज नहीं किया.

प्रतीक सहजपाल
  • 7/9

प्रतीक सहजपाल का जन्म 12 मई, 1993 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने Amity लॉ स्कूल, दिल्ली से वकालत की पढ़ाई की. वे लॉ ग्रेजुएट हैं. बचपन से ही उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक था. तभी तो प्रतीक ने जब-जब शर्ट उतारी फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं. वे स्टाइल और फिटनेस ब्लॉगर हैं. उनके आउटफिट भी हमेशा यूनीक रहते हैं.

प्रतीक सहजपाल
  • 8/9

प्रतीक सहजपाल ने रोडीज एक्सट्रीम के लिए ऑडिशन दिया था. इसके अलावा वे जी की वेब सीरीज Bebaakee में राहिल का रोल प्ले करते नजर आए थे. प्रतीक सहजपाल की पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो वे बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट पवित्र पुनिया संग रिलेशनशिप में रह चुके हैं. इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन संग उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिली. वहीं बिग बॉस 15 में वे अक्शा सिंह के करीब नजर आए. 

करण कुंद्रा
  • 9/9

बिग बॉस 15 से पहले एक शो में प्रतीक सहजपाल ने करण कुंद्रा को अपना गुरु माना था. वे करण कुंद्रा के गेम की हमेशा तारीफ करते नजर आए. दोनों के मन में एक-दूसरे के गेम के प्रति रिस्पेक्ट थी. मगर यहां चेले के जुनून के आगे गुरु हार गए. प्रतीक पूरे गेम के दौरान करण कुंद्रा से भी बेहतर साबित हुए और उन्हें हर जगह टक्कर दी. जनता ने प्रतीक पर अपना प्यार लुटाया और उन्हें इस सीजन तेजस्वी के बाद सबसे ज्यादा वोट मिले.

Advertisement
Advertisement
Advertisement