scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss 15 में खुलने वाला है बड़ा राज? ईशान बोले- मैं ‘Straight Guy’ हूं, भड़के राजीव ने कहा- मुंह मत खुलवा

 राजीव अदातिया
  • 1/9

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया के बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद से ही ईशान सहगल की सेक्शुएलिटी पर सवाल उठने लगे हैं. बाहर ऐसी रिपोर्ट्स चर्चा में बनी हुई हैं कि ईशान और राजीव एक दूसरे संग रिलेशनशिप में रह चुके हैं. वहीं दूसरी ओर ईशान और माइशा की नजदीकियां राजीव से सहन नहीं हो रही हैं. 
 

 राजीव अदातिया
  • 2/9

राजीव ने शो में जब से एंट्री की है, वो ईशान से इसी बात को लेकर लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्होंने माइशा के साथ लव कनेक्शन क्यों बनाया. बीते एपिसोड में राजीव इस बात पर गुस्सा जाहिर करते दिखे कि ईशान उन्हें टाइम नहीं दे रहे हैं, बल्कि पूरा टाइम माइशा के साथ ही रहते हैं. 
 

ईशान सहगल
  • 3/9

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें राजीव और ईशान के बीच एक बार फिर जबरदस्त लड़ाई होते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में ईशान राजीव संग उनकी नाराजगी को दूर करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच गलतफहमियां और ज्यादा बढ़ती हुई देखी जा सकती हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

 

Advertisement
 ईशान सहगल
  • 4/9

राजीव उनके साथ ईशान के बदले हुए बर्ताव का जिम्मेदार माइशा को बताते हैं. ईशान और माइशा से बात करते हुए राजीव कहते हैं- ईशान संग उनका जो रिश्ता है वो काफी ज्यादा क्लोज है.
 

 ईशान सहगल
  • 5/9

राजीव की इस बात पर ईशान कहते हैं- जिस तरह से आप चीजों को दर्शा रहे हो उससे मैं गलत दिखाई दे रहा हूं. 
 

 राजीव अदातिया
  • 6/9

राजीव और ईशान के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि शमिता शेट्टी को बीच में आना पड़ता है. इसके बाद ईशान गुस्से में कहते हैं कि वो एक स्ट्रेट लड़के हैं और उनके बारे में राजीव की स्टेटमेंट्स उनकी इमेज को खराब कर रही हैं. ईशान कहते हैं- मैं एक स्ट्रेट guy हूं, लेकिन ऐसा दिख रहा है कि कुछ है....
 

ईशान सहगल
  • 7/9

राजीव कहते हैं कि वो ईशान को दो साल से जानते हैं. राजीव लड़ाई में ईशान को वॉर्न करते हैं कि वो उन्हें उकसाएं नहीं वरना वो किसी बड़े राज का खुलासा कर देंगे. राजीव कहते हैं- मेरा मुंह मत खुलवा....
 

 राजीव अदातिया
  • 8/9

 राजीव और ईशान के रिश्ते पर उठ रहे सवालों के बीच दोनों के बीच हो रहीं लड़ाइयां उनपर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं. वहीं फैंस अब यह जानने के लिए भी काफी एक्साइडेट हैं कि आखिर राजीव किस राज की बात कर रहे हैं. शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद यह तो तय है कि अपकमिंग एपिसोड्स काफी धमाकेदार और स्पाइसी होने वाले हैं. 

 ईशान सहगल
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- ईशान सहगल फैन पेज और राजीव अदातिया इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement